पति की लाई साड़ियां इस वजह से नहीं पहनती थीं संजय दत्त की मां, कभी राजकपूर के लिए बेच दिए थे गहने

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और संजय दत्त (Sanjay Dutt) की मां नरगिस दत्त (Nargis Dutt) को गुजरे हुए 40 साल हो चुके हैं। आज (3 मई) को उनकी डेथ एनिवर्सरी है। बता दें कि बॉलीवुड की सबसे कामयाब एक्ट्रेस में शुमार रहीं नरगिस सुनील दत्त का पहली नजर का प्यार थीं। नरगिस को देखते ही सुनील दत्त अपना दिल दे बैठे थे, लेकिन उस वक्त जहां नरगिस एक कामयाब एक्ट्रेस थीं, वहीं सुनील दत्त का करियर शुरू ही हुआ था। दोनों को साल 1957 की फिल्म 'मदर इंडिया' में साथ काम करने का मौका मिला और इसके बाद ही दोनों में प्यार हुआ। 1958 में नरगिस और सुनील दत्त ने शादी कर ली। दोनों का एक किस्सा बेहद मशहूर है। कहा जाता है कि नरगिस कभी भी सुनील दत्त की लाई हुई साड़ियां नहीं पहनती थीं।

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2021 6:06 AM IST

111
पति की लाई साड़ियां इस वजह से नहीं पहनती थीं संजय दत्त की मां, कभी राजकपूर के लिए बेच दिए थे गहने

इस वजह से पति की दी साड़ियां नहीं पहनती थीं नरगिस : 
सुनील दत्त अक्सर नरगिस के लिए साड़ियां लाया करते थे और वो हमेशा उनकी दी हुई साड़ियों को चूमकर अलमारी में रख दिया करती थीं। एक बार सुनील ने गौर किया कि उनकी पत्नी उनकी दी हुई कोई भी साड़ी नहीं पहनती है। फिर सुनील ने नरगिस से पूछा-‘तुम मेरी लाई साड़ी क्यों नहीं पहनती हो, उसे चुपचाप अलमारी में रख देती हो? इस पर नरगिस ने मुस्कुराते हुए कहा था- मुझे आपकी लाई हुई एक भी साड़ी पसंद नहीं आई, इसलिए बस रख लेती हूं क्योंकि आपने दी हैं। ये बात सुन सुनील दत्त भी मुस्कुराकर रह गए।

211

पहली बार रोडियो स्टेशन में सुनील दत्त से मिलीं नरगिस : 
सुनील दत्त सीलोन रेडियो में बतौर रेडियो जॉकी काम किया करते थे, तब एक्टिंग से उनका कोई लेना-देना नहीं था। लेकिन यहीं पर उनका नरगिस से पहली बार मिलना हुआ। उन्हें रेडियो के लिए नरगिस का इंटरव्यू लेने का काम मिला था। तब नरगिस भारत की बहुत बड़ी एक्ट्रेस थीं और राज कपूर के साथ उनकी जोड़ी फिल्मों में बहुत हिट थी। इंटरव्यू के दौरान अपने सामने नरगिस को देखकर सुनील दत्त इतने नर्वस हो गए कि उनसे एक भी सवाल नहीं पूछ पाए थे। वो इंटरव्यू तो हो नहीं पाया मगर सुनील दत्त की नौकरी जरूर खतरे में पड़ गई थी। 

311

जब आग में कूदकर सुनील दत्त ने बचाई नरगिस की जान : 
जिस नरगिस के सामने सुनील दत्त एक घबराए हुए शख्स बनकर रह गए थे उन्हें अपनी फेवरेट एक्ट्रेस के सामने हीरो बनने का मौका भी मिला। दरअसल मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान नरगिस आग में फंस गई थीं। सुनील दत्त ने जैसे ही नरगिस को मुसीबत में देखा वे उन्हें बचाने के लिए आग में कूद गए। नरगिस को बचाने के चक्कर में खुद सुनील दत्त आग में झुलस गए। हालांकि, इस वाकये के बाद नरगिस भी सुनील दत्त को पसंद करने लगी थीं। 

411

ऐसे करीब आए नरगिस और सुनील दत्त : 
मदर इंडिया की शूटिंग के दौरान नरगिस राज कपूर से हुए ब्रेकअप से उबरने की कोशिश में थीं और सुनील उन्हें इंप्रेस किए जा रहे थे। सेट पर नरगिस की जान बचाने के बाद से ही नरगिस और सुनील अच्छे दोस्त बन गए। इस एहसान का बदला नरगिस ने सुनील दत्त की बहन को अस्पताल ले जाकर चुकाया। नरगिस ने खुद एक्टर की बहन का ऑपरेशन करवाया, जिससे दोनों और करीब आ गए।

511

जब सुनील दत्त ने नरगिस को किया प्रपोज : 
एक दिन नरगिस को घर छोड़ते वक्त सुनील दत्त ने उन्हें प्रपोज करने की सोची। सुनील सोच चुके थे कि अगर नरगिस उनका प्रपोजल रिजेक्ट करेंगी तो वो सब कुछ छोड़कर अपने गांव चले जाएंगे। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। नरगिस तुरंत शादी के लिए राजी हो गईं। 

611

नरगिस और सुनील दत्त के 3 बच्चे : 
शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे संजय दत्त, प्रिया दत्त और नम्रता हुए। 23 साल की शादी के बाद नरगिस को पैन्क्रियाटिक कैंसर डिटेक्ट हुआ। लंबे इलाज के बावजूद नरगिस बच नहीं सकीं और 3 मई, 1981 को उनका निधन हो गया।

711

कभी राज कपूर से था नरगिस का अफेयर : 
वैसे तो नरगिस ने एक्टर सुनील दत्त से 1958 में शादी की थी। लेकिन सुनील से पहले नरगिस का अफेयर राज कपूर से रहा था और ये बात पूरा बॉलीवुड जानता था। नरगिस की लाइफ में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्होंने राज कपूर से अपने सारे रिश्ते तोड़ लिए थे और सुनील दत्त से शादी कर ली थी। नरगिस के जाने के बाद राज कपूर इतना ज्यादा टूट गए थे कि वे नरगिस की याद में घंटों शराब पीकर बाथटब में बैठकर रोते रहते थे।

811

जब राज कपूर की खातिर नरगिस ने बेच दिए गहने : 
‘आवारा’ फिल्म की शूटिंग के दौरान एक गाने को फिल्माने के लिए ही राजकपूर ने 8 लाख रुपये खर्च कर दिए थे। जबकि पूरी फिल्म पर तब तक 12 लाख रुपये खर्च हो गए थे। कहते हैं इसकी वजह से जब फिल्म ओवरबजट हो गई, तो नरगिस ने अपने गहने बेचकर राज कपूर की मदद की थी। नरगिस का राजकपूर के लिए प्यार ही था कि फिल्म को हिट कराने के लिए नरगिस ने उस जमाने में स्विमिंग सूट पहना था। 

911

इसलिए नरगिस से शादी के खिलाफ थे राज कपूर के पिता : 
नरगिस और राजकपूर शादी करना चाहते थे लेकिन राज पहले से शादीशुदा थे। ऐसे में राज कपूर के पिता पृथ्वीराज कपूर इसके सख्त खिलाफ थे। नरगिस और राजकपूर के बीच इतना प्यार था कि नरगिस महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री मोरारजी देसाई से इसलिए मिलने चली गईं थीं, ताकि राजकपूर से शादी का कोई कानूनी रास्ता निकल सके। हालांकि मोरारजी देसाई ने उनकी बात को नजरअंदाज करते हुए उन्हें ऐसा ना करने के लिए समझाया था।

1011

6 साल की उम्र में नरगिस ने शुरू किया करियर : 
नरगिस ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 1935 में फिल्म रजिया से उन्होंने 6 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट करियर की शुरुआत की। 1943 में मोतीलाल के साथ उन्होंने 14 साल की उम्र में लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहली फिल्म की। 1948 में आग फिल्म में पहली बार राज कपूर संग उनकी जोड़ी नजर आई। 

1111

इन मशहूर फिल्मों में किया काम : 
इसके बाद दोनों ने साथ में 16 फिल्में कीं। ज्यादातर फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया, 9 सालों तक पर्दे पर राज-नरगिस की जोड़ी हिट बनी रही। नरगिस ने अंदाज, बरसात, मीना बाजार, हलचल, आवारा, श्री 420, मदर इंडिया, मिस इंडिया, रात और दिन, लाजवंती, अदालत, चोरी चोरी और परदेसी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos