जब दीया मिर्जा को घुटनों पर बैठ इस करोड़पति शख्स ने किया था प्रपोज, तोहफे में एक्ट्रेस को दी थी ये चीज

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस एशिया पेसिफिक रहीं दीया मिर्जा (Dia Mirza) दोबारा शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीया 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी कर रही हैं। दीया की पहली शादी प्रोड्यूसर साहिल संघा के साथ हुई थी। दीया और साहिल दोनों फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखते हैं। करीब 11 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद फाइनली अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए। बता दें कि दीया और साहिल संघा की पहली मुलाकात 2009 में हुई थी। वैसे, दीया और साहिल की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 8:02 AM IST

17
जब दीया मिर्जा को घुटनों पर बैठ इस करोड़पति शख्स ने किया था प्रपोज, तोहफे में एक्ट्रेस को दी थी ये चीज

दरअसल, दीया और संघा पहली बार तब मिले थे, जब एक फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर साहिल, दीया मिर्जा के घर गए थे। इस छोटी सी मुलाकात के बाद दोनों का मिलना-जुलना शुरू हुआ। लंबे समय तक डेटिंग के बाद दोनों ने अक्टूबर, 2014 में शादी कर ली थी। 

27

दीया और साहिल दोनों एक अवॉर्ड फंक्शन के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे। इसी दौरान दोनों मैनहट्टन स्थित ब्रुकलिन ब्रिज भी घूमने गए, जहां बड़ी संख्या में कपल सनसेट देखने जाते हैं। यहां पुल के बीचोबीच साहिल ने घुटनों पर बैठ कर अपने प्यार का इजहार किया था। 

37

चूंकि दीया मिर्जा के दिल में भी साहिल के लिए प्यार तो था ही, इसलिए उन्होंने भी साहिल का प्रपोजल स्वीकार करने में जरा भी देर नहीं की। इस दौरान साहिल ने तोहफ में अपने साथ लाई खूबसूरत रिंग भी दीया को पहनाई थी। 
 

47

साहिल के इस तरह से किए गए प्यार के इजहार को देखकर वहां मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर दोनों को चीयर किया था। इसके बाद दोनों ने धूमधाम के साथ शादी की थी। शादी का सेलिब्रेशन 4 दिनों तक चला था। 

57

अपनी शादी में दीया मिर्जा ने डिजाइनर रितु कुमार का डिजाइन किया हुआ हरे और गोल्‍डन रंग का लहंगा पहना था। वहीं, साहिल संघा ने डिजाइनर राघवेंद्र राठौर की बनाई क्रीम कलर की शेरवानी पहनी थी।

67

साहिल और दीया की शुरुआती मुलाकात के बाद ही दोनों ने मिलकर अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी खोल ली थी, जिसके बैनर तले फिल्म 'लव ब्रेकअप जिंदगी' (2011) बनाई, जो साहिल ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म में दीया ही लीड रोल में थी। इसके बाद विद्या बालन को लेकर 'बॉबी जासूस' (2014) बनाई।

77

बता दें कि मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू सहित कई फिल्मों में काम किया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos