साहिल संघा से हुई थी दीया की पहली शादी :
बता दें कि वैभव रेखी मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं। दीया 39 साल की हैं। दीया मिर्जा की बात करें तो उन्होंने 18 अक्टूबर, 2014 को बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी। साहिल उनके बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं। हालांकि, 5 साल बाद अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए।