दीया मिर्जा आज मुंबई में कर रहीं दूसरी शादी, तैयारियों से रिलेटेड वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

Published : Feb 14, 2021, 06:52 PM ISTUpdated : Feb 15, 2021, 10:41 AM IST

मुंबई। कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ते ही बॉलीवुड में एक बार फिर शादियों का सिलसिला शुरू हो गया है। हाल ही में वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी के बाद अब एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) भी शादी करने जा रही हैं। दीया मिर्जा 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और यह समारोह 15 और 16 फरवरी यानी दो दिन तक चलेगा। हम बता रहे हैं दीया मिर्जा की शादी से संबंधित वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं।  

PREV
19
दीया मिर्जा आज मुंबई में कर रहीं दूसरी शादी, तैयारियों से रिलेटेड वो सबकुछ जो आप जानना चाहते हैं

शामिल होंगे लिमिटेड लोग : 
कोरोना के चलते दीया मिर्जा और वैभव रेखी की शादी में लिमिटेड लोग ही शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि शादी में फिल्म इंडस्ट्री से दीया और वैभव के कुछ करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। कुल मिलाकर शादी में 50 लोगों के शिरकत करने की उम्मीद है। 

29

भेजा जा चुका है मेहमानों को निमंत्रण : 
शादी में पहुंचने वाले मेहमानों को निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुका है। ये शादी पारंपरिक तरीके से होगी। शादी में रजिस्ट्रार भी शामिल होगा, जो दीया और वैभव की शादी का रजिस्ट्रेशन करेगा। 

39

नहीं होगी संगीत सेरेमनी की रस्म : 
शादी में संगीत सेरेमनी की रस्म नहीं होगी। हालांकि शादी के पहले दोनों फैमिली के लोए एक साथ इकट्ठा होंगे और साथ में एन्जॉय करेंगे। हालांकि दीया मिर्जा की शादी से पहले उनकी मेहंदी की रस्म हो सकती है। 

49

लॉकडाउन में हुई थी दीया-वैभव की मुलाकात :
दीया मिर्जा और वैभव रेखी के रिलेशनशिप के बारे में लोगों को बिल्कुल भी जानकारी नहीं थी। असल में दोनों कभी एक साथ नजर भी नहीं आए। हालांकि कहा जा रहा है कि दीया और वैभव की मुलाकात कोरोना लॉकडाउन के दौरान ही हुई। 

59

दोस्ती के रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने की तैयारी : 
बता दें कि वैभव रेखी पेशे से एक बिजनेसमैन हैं। दीया और वैभव पिछले कुछ महीनों से अच्छे दोस्त हैं। हालांकि अब दोनों ने इस दोस्ती के रिश्ते को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने का मन बनाते हुए शादी का फैसला किया है। 

69

दीया और वैभव दोनों की ही दूसरी शादी  :
दीया मिर्जा और वैभव रेखी दोनों की ही ये दूसरी शादी है। दीया मिर्जा की पहली शादी जहां प्रोड्यूसर साहिल संघा के साथ हुई थी, वहीं वैभव जानी-मानी योगा इंस्ट्रक्टर सुनैना रेखी के पति थे। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए। सुनैना और वैभव की एक बेटी भी है।

79

साहिल संघा से हुई थी दीया की पहली शादी : 
बता दें कि वैभव रेखी मुंबई के पाली हिल इलाके में रहते हैं। दीया 39 साल की हैं। दीया मिर्जा की बात करें तो उन्होंने 18 अक्टूबर, 2014 को बिजनेसमैन साहिल संघा से शादी की थी। साहिल उनके बिजनेस पार्टनर भी रहे हैं। हालांकि, 5 साल बाद अगस्त, 2019 में दोनों अलग हो गए। 

89

5 साल बाद दीया-साहिल हो गए अलग : 
दीया और साहिल की शादी आर्य समाज के रीति-रिवाजों से दिल्ली में हुई थी, जहां वे पारंपरिक हैदराबादी दुल्हन की तरह दिखी थीं। हालांकि, अगस्त 2019 में दीया मिर्जा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए साहिल से अलग होने की खबर शेयर की थी। कहा गया कि दीया और साहिल के अलग होने की वजह उनके बिजनेस में चल रहा आपसी मनमुटाव था।

99

इस फिल्म से मिली दीया मिर्जा को पहचान : 
अपने होनेवाले दूल्हे वैभव रेखी के साथ दीया मिर्जा। बता दें कि मिस एशिया पैसेफिक रह चुकीं दीया को फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से पहचान मिली थी। इसमें उनके साथ आर माधवन और सैफ अली खान ने काम किया था।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories