रणधीर ने आगे कहा- उसके जाने के बाद मैं इस घर में अकेला रह गया हूं। रणधीर के मुताबिक, मेरे लिए तो मेरे भाई ऋषि और राजीव दो मजबूत खंभों की तरह थे, जो अब टूट चुके हैं। बता दें कि राजीव और ऋषि कपूर के अलावा उनकी मां कृष्णा कपूर और बहन रितु नंदा का भी निधन हो चुका है।