महिला पंडित ने कराई दीया मिर्जा की दूसरी शादी तो फैंस बोले- 'सही मायने में ये है नारीवाद'

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने सोमवार को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग शादी के बंधन में बंध गईं। ऐसे में उनकी सोशल मीडिया पर शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कुछ फोटोज एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए हैं। तस्वीरों में कपल शादी के जोड़े में बेहद ही खूबसूरत लग रहा है। इनकी शादी में एक खास बात ये रही थी कि वेडिंग रस्म को पूरा करने वाला कोई पुरुष पंडित नहीं बल्कि एक महिला पंडित ने कराई थी।
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 17, 2021 10:45 AM IST
17
महिला पंडित ने कराई दीया मिर्जा की दूसरी शादी तो फैंस बोले- 'सही मायने में ये है नारीवाद'

शादी की तस्वीर शेयर करते हुए दीया ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था, 'प्यार एक संपूर्ण चक्र है, जिसे हम घर कहते हैं। इसकी पुकार को सुनना, इसके लिए दरवाजा खोलना और फिर इससे मुलाकात करना भी कितना जादुई है।'
 

27

दीया ने लिखा, 'खुद के संपूर्ण हो जाने के इस पल को आपके साथ साझा कर रही हूं... मेरा परिवार बढ़ गया है। ईश्वर करे कि हर टुकड़े का उसका पूरक टुकड़ा मिल जाए, सभी अधूरे दिल पूरे हो जाएं और इश्क का जादू हमारे इर्द-गिर्द घटित होता रहे।'
 

37

सोशल मीडिया पर शेयर की गई फोटो में दीया मिर्जा अपने पति वैभव के बाईं और बैठी नजर आ रही हैं। दोनों पति-पत्नी हवन कुंड में आहुति दे रहे हैं और पास ही बैठी पंडितानी हवन कुंड में घी डालते दिख रही हैं। 
 

47

फैन्स ने बहुत जल्द इस बात को नोटिस कर लिया और इसके बाद कमेंट बॉक्स में ढेरों लोगों ने इस बारे में रिएक्शन्स दिए। एक यूजर ने लिखा, 'पंडितानी.... ये तो सही मायनों में फेमिनिज्म को जी रही हैं।'
 

57

दूसरे अन्य यूजर ने लिखा, 'महिला पंडित जी तो पहली बार देखी हैं।' इसके अलावा एक अन्य यूजर ने कॉमेंट बॉक्स में लिखा, 'अगर मैं गलत नहीं हूं तो ये महिला पंडित ही मंत्रों का उच्चारण कर रही हैं।'
 

67

बता दें, दिया मिर्जा और वैभव के बीच मुलाकात कोरोना काल में हुई थी। लॉकडाउन में ही दोनों एक-दूसरे के नजदीक आए। वैभव भी शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है। हालांकि वो अपनी पहली पत्नी को तलाक दे चुके हैं। 
 

77

वहीं, दीया मिर्जा ने पहले साहिल सांघी से शादी की थी। हालांकि, शादी के कुछ साल बाद ही दोनों ने आपसी सहमति से एक-दूसरे को तलाक दे दिया था। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos