Dia Mirza Birthday: प्राइवेट पार्ट पर कमेंट से लेकर शादी से पहले प्रेग्नेंट होने तक, विवादों में रही एक्ट्रेस

मुंबई। सुपरहिट फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस दीया मिर्जा (Dia Mirza) 40 साल की हो गई हैं। 9 दिसंबर, 1981 को हैदराबाद में पैदा हुईं दीया मिर्जा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से कहीं ज्यादा पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में रहीं। दीया मिर्जा ने 10 महीने पहले ही अपने पहले पति साहिल संघा (Sahil Sangha) को तलाक देकर बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) से दूसरी शादी कर ली। शादी के कुछ दिनों बाद ही दीया मिर्जा ने पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया था। आखिर दीया मिर्जा ने क्या ट्वीट किया था..

Asianet News Hindi | Published : Dec 9, 2021 9:36 AM IST / Updated: Dec 09 2021, 03:08 PM IST

19
Dia Mirza Birthday: प्राइवेट पार्ट पर कमेंट से लेकर शादी से पहले प्रेग्नेंट होने तक, विवादों में रही एक्ट्रेस

15 फरवरी, 2021 को दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने वैभव रेखी से शादी की। शादी के बाद दीया मिर्जा हनीमून के लिए मालदीव्स गई थीं। इसी दौरान उन्होंने एक ऐसा ट्वीट कर दिया, जिससे बवाल हो गया। दरअसल, दीया ने अपने ट्वीट में पुरुषों के प्राइवेट पार्ट को लेकर कमेंट कर दिया था। 

29

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने ट्वीट में एक रिपोर्ट शेयर की, जिसमें कहा गया है कि साइंटिस्ट की नई रिसर्च से पता चला है कि प्रदूषण के कारण पुरुषों का प्राइवेट पार्ट सिकुड़ता जा रहा है और शुक्राणुओं में कमी आती जा रही है। दीया ने इसके साथ लिखा- अब शायद दुनिया क्लाइमेट क्राइसिस और वायु प्रदूषण को थोड़ा और गंभीरता से लेगी?

39

दीया मिर्जा (Dia Mirza) के इस ट्वीट के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर कमेंट किए। एक शख्स ने कहा- मैं इस रिपोर्ट के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन आपकी चिंता वाजिब है। एक और शख्स ने लिखा- एक और शख्स ने लिखा, आपका तो टेंशन ही अलग लेवल पर है। इतना ही नहीं एक यूजर ने तो एक्ट्रेस को अफ्रीका जाने की सलाह तक दे डाली थी।

49

बता दें कि दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने शादी के 3 महीने बाद ही 14 मई को एक प्री-मैच्योर बेटे को जन्म दिया। बेटा होने के 2 महीने बाद इसकी जानकारी उन्होंने फैन्स के साथ शेयर की थी। हालांकि, उन्होंने बेटे के जन्म की खबर 15 जुलाई को फैंस के साथ शेयर की थी। दीया ने बताया था कि प्रेग्नेंसी के दौरान उन्हें बैक्टिरियल इन्फेक्शन हो गया था, जिसके चलते सी-सेक्शन द्वारा उनके बेटे का समय से पहले ही जन्म हो गया। 

59

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी को वैभव रेखी से शादी की थी और कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। इसके बाद लोग दीया मिर्जा पर उंगली उठाने लगे थे। लोगों का कहना था कि उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी को छुपाने के लिए ही शादी की है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- पहले शादी होती थी, इसलिए बच्चा होता था और अब बच्चा होने वाला है, इसलिए शादी होती है। 

69

दीया मिर्जा (Dia Mirza) की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।

79

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने अपने पति साहिल संघा के साथ अपना रिश्ता खत्म होने पर कहा था- मेरे माता-पिता 34 साल पहले ही अलग हो गए थे। ऐसे में जब मेरी शादी टूटने की बारी आई तो मैंने खुद से ही कहा कि जब मैं साढ़े चार साल की उम्र में अपने पेरेंट्स के अलग होने का दर्द झेल सकती हूं तो 37 की उम्र में अपने तलाक से क्यों नहीं उबर पाऊंगी?

89

दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने कहा था- औरत और मर्द अक्सर ऐसे फैसले लेने से बचते हैं क्योंकि उन्हें डर लगता है, आपके अंदर यह हिम्मत होनी चाहिए कि यह वक्त भी बीत जाएगा। बता दें कि तलाक के बाद दीया ने अपनी एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- जिंदगी में कभी भी तूफानों के थमने का इंतजार मत करो, बारिश में जमकर झूमना सीखो।

99

मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) और थप्पड़ सहित कई फिल्मों में काम किया है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos