मिस एशिया पेसेफिक (2000) का खिताब जीतने के बाद दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 2001 में आई फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। उन्होंने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) और थप्पड़ सहित कई फिल्मों में काम किया है।