Bipin Rawat Death: विक्की कौशल समेत इन स्टार्स से बिपिन रावत ने की थी मुलाकात, देशभक्ति फिल्मों से था खास लगाव

Published : Dec 08, 2021, 09:51 PM ISTUpdated : Dec 08, 2021, 09:53 PM IST

मुंबई. चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत (Bipin Rawat) अब हमारे बीच नहीं हैं। उनके जाने का ग़म हर जगह पसरा है। तमिलनाडु में सेना के हेलिकॉप्टर क्रैश होने से बिपिन रावत समेत 13 लोगों की मौत हो गई। जिसमें सीडीएस चीफ की पत्नी मधुलिका रावत भी थी। बॉलीवुड में भी इनके जाने से हर आंख नम है। अनुपम खेर, अजय देवगन, कंगना रनौत, कियारा आडवाणी समेत कई सेलेब्स ने सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। बिपिन रावत की मौजूदगी फिल्म मंच पर भी रही। देशभक्ति फिल्मों को लेकर बिपिन रावत की खास दिलचस्पी थी। वो उनके मंच पर भी नजर आए।

PREV
16
Bipin Rawat Death: विक्की कौशल समेत इन स्टार्स से बिपिन रावत ने की थी मुलाकात, देशभक्ति फिल्मों से था खास लगाव

जनरल बिप‍िन रावत ने 'URI द सर्ज‍िकल स्ट्राइक' फिल्म की टीम को दावत पर बुलाया था।  सेना दिवस के मौके पर उनके घर पर आयोज‍ित एक समारोह में फिल्म की कास्ट एंड क्रू पहुंचे थे। इनमें एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal), एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam), निर्देशक आदित्य धर और निर्माता रोनी स्क्रूवाला शामिल थे। 
 

26

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने फोटो शेयर किया था। उन्होंने ट्वीट किया था कि सेना दिवस पर बिप‍िन रावत के घर…फिल्म उरी: द सर्ज‍िकल स्ट्राइक की टीम के साथ।

36

इसके बाद 22वें करगिल दिवस पर करगिल में फिल्म शेरशाह ( shershaah ) का ट्रेलर लॉन्च किया गया था। जनरल बिपिन रावत की मौजूदगी में इसे लॉन्च किया गया था। उन्होंने टीम को फिल्म के कामयाबी के लिए शुभकामनाएं दी थी। उन्होंने कहा था कि कैप्टर विक्रम बत्रा के ऊपर बनी इस बायोप‍िक से वे बेहद रोमांच‍ित हैं और इसके लिए उन्होंने फिल्म की टीम को धन्यवाद दिया था।

46

बिपिन रावत कई और एक्टर से भी मिलते रहे हैं। अनुपम खेर ने सीडीएस चीफ को श्रद्धांजलि देते हुए उनसे हुई मुलाकात की तस्वीर भी ट्वविटर पर शेयर की।

56

एक्टर खेर ने लिखा, 'सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी एवं 11 और फौजी ऑफिसर्स के निधन की खबर सुनकर अत्यंत दुख हुआ। जनरल रावत से मिलने का सौभाग्य कई बार मिला। उनके व्यक्तित्व में गजब का दुस्साहस और देश के प्रति अथाह प्रेम था। उन से हाथ मिला कर दिल और जुबान से खुद-ब-खुद जय हिंद निकलता था। जय हिंद।'

66

बता दें कि यह दुखद घटना आज यानी 8 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे तमिनाडु कुन्नूर में हुआ।  हेलिकॉप्टर में सीडीएस अपनी पत्नी समेत अन्य 13 लोग सवार थे। बता दें कि  जनरल बिप‍िन रावत देश की सुरक्षा विभाग का वो बड़ा नाम है जिसने कई बड़े से बड़े आतंकी हमलों पर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया है। बिपिन रावत हमारी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

और पढ़ें:

Bipin Rawat Death: बिपिन रावत के निधन से बॉलीवुड में भी शोक, अनुपम खेर समेत इन सितारों ने दी श्रद्धांजलि

VICKY KAUSHAL-KATRINA WEDDING: विक्की-कैटरीना को शादी से पहले इस साइट्स ने बताया पति-पत्नी, मच गया शोर

Vicky Kaushal-Katrina Kaif के एज गैप को लेकर Kangana Ranaut ने दिया ये बड़ा बयान

Recommended Stories