करीना कपूर ने सैफ अली खान से 16 अक्टूबर, 2012 को शादी की थी। निकाह के समय करीना ने सास शर्मिला टैगोर की शादी की ड्रेस पहनी थी, लेकिन रिसेप्शन में उन्होंने मरून और बरगंडी मिक्स लहंगा पहना था। इस पर बॉर्डर और ब्लाउज पर सीक्वंस, क्रिस्टल और सिल्वर थ्रेड वर्क किया गया था। करीना के इस खास लहंगे की कीमत करीब 50 लाख रुपए थी।