हाथों से बेबी बंप छुपाती दिखीं दीया मिर्जा, पति के साथ मालदीव में बिताए खूबसूरत पलों को किया याद

Published : Jul 11, 2021, 02:00 PM IST

मुंबई। दीया मिर्जा (Dia Mirza) ने 15 फरवरी, 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi) के साथ दूसरी शादी की थी। शादी के कुछ दिनों बाद ही दीया ने प्रेग्नेंसी की न्यूज देकर फैंस को सरप्राइज दिया था। बता दें कि दीया मिर्जा इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। हाल ही में दीया ने पति वैभव रेखी और अपनी सौतेली बेटी समायरा के साथ मालदीव में बिताए गए हनीमून के सुखद पलों की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर किए हैं। इनमें दीया मिर्जा पति और बेटी के साथ क्रूज पर बीच समंदर के खूबसूरत नजारों के बीच मुस्कुराती नजर आ रही हैं।

PREV
19
हाथों से बेबी बंप छुपाती दिखीं दीया मिर्जा, पति के साथ मालदीव में बिताए खूबसूरत पलों को किया याद

दीया मिर्जा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमें वो अपने बेबी बंप को अपनी बांह से ढंके हुए ऑरेंज और पर्पल कलर के फूलों वाली प्रिंटेड ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए दीया ने लिखा- सबसे यादगार और मैजिकल वक्त में से एक का थ्रोबैक, जिसे हमने साथ में शेयर किया था।

29

बता दें कि दीया मिर्जा ने 1 अप्रैल, 2021 को सोशल मीडिया पर अपनी एक फोटो शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की अनाउंस की थी। दीया मिर्जा ने सनसेट के वक्त का एक फोटो शेयर किया था, जिसमें वो दोनों हाथों से अपना बेबी बंप पकड़े नजर आई थीं। 
 

39

इस फोटो के साथ दीया ने लिखा था- धरती की तरह मां बनने का सौभाग्य मिला। जिंदगी की शक्तियों के साथ एक होने का, जो हर चीज की शुरुआत हैं। सभी कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का, जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का। सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का।

49

शादी से पहले ही दीया मिर्जा की प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह-तरह के सवाल उठाए थे। एक शख्स ने लिखा था- सच में हो या अप्रैल फूल तो नहीं। वहीं एक और शख्स ने लिखा था- पहले शादी होती थी, इसलिए बच्चा होता था और अब बच्चा होने वाला है, इसलिए शादी होती है।

59

इस पर दीया मिर्जा ने भी जवाब देते हुए कहा था कि ये स्टीरियोटाइप कब तक चलेगा। कोई महिला अपनी शादी से पहले ही अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस क्यों नहीं कर सकती। क्यों एक महिला शादी से पहले प्रेग्नेंट नहीं हो सकती?

69

दीया मिर्जा ने आगे कहा था- पहले तो ये समझना जरूरी है कि हम शादी इसलिए नहीं करते क्योंकि हमें बच्चे चाहिए होते हैं। हम इसलिए शादी करते हैं क्योंकि हमने आपसी सहमति से ये तय किया है कि हमें साथ में जिंदगी जीना है। जब हम लोग अपनी शादी प्लान कर रहे थे तब मैंने ये पाया कि मैं प्रेग्नेंट हूं लेकिन मैरिज का प्लान हमारा पहले से था। शादी का मेरी प्रेग्नेंसी से कोई लेना नहीं है।

79

दीया मिर्जा के मुताबिक, हम लोग कभी भी प्रेग्नेंसी ऐसे अनाउंस नहीं करते जब तक कि हमें मेडिकल रीजन्स के हिसाब से सेफ ना लगे। ये खबर मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी है। मैंने ऐसा होने के लिए ना जाने कितने सालों तक इंतजार किया। कोई सवाल ही नहीं उठता है कि मेडिकल रीजन के अलावा मैं किसी भी वजह से अपनी इस खुशखबरी को छुपाऊं।

89

बता दें कि दीया मिर्जा की पहली शादी अक्टूबर, 2014 में प्रोड्यूसर साहिल संघा से हुई थी। हालांकि शादी के करीब 5 साल बाद ही अगस्त, 2019 में दोनों का तलाक हो गया। दीया मिर्जा और साहिल संघा की शादी टूटने की आखिर क्या वजह रही इसको लेकर दोनों ने कभी खुलकर कुछ नहीं कहा।
 

99

दीया मिर्जा ने 'दीवानापन' (2001), 'तुमको ना भूल पाएंगे' (2002) 'दम' (2003), 'तुमसा नहीं देखा' (2004), 'ब्लैकमेल' (2004), 'हम तुम और गोस्ट' (2010) और संजू (2018) सहित कई फिल्मों में काम किया है।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories