इस फोटो के साथ दीया ने लिखा था- धरती की तरह मां बनने का सौभाग्य मिला। जिंदगी की शक्तियों के साथ एक होने का, जो हर चीज की शुरुआत हैं। सभी कहानियों, लोरियों और गानों के साथ एक होने का, जीवन की उपज के साथ एक होने का और ढेरों उम्मीदों के साथ एक होने का। सौभाग्य मिला है मेरे गर्भ में पल रहे इन सभी सपनों को पालने के लिए धन्य होने का।