PHOTOS: अब यादों में दिलीप कुमार, अमिताभ से धर्मेन्द्र तक..देखें सेलेब्स के साथ ट्रेजडी किंग का अंदाज

Published : Jul 07, 2021, 01:32 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड के ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार (Dilip Kumar) का 98 साल की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में दो बार अस्पताल में भर्ती हुए थे। दिलीप साहब के निधन पर अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेन्द्र तक तमाम हस्तियों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। बता दें कि दिलीप कुमार ऐसी शख्सियत थे कि एक बार उनसे कोई मिल लेता तो वो उनका मुरीद हो जाता था। दिलीप कुमार पर्दे पर न सिर्फ अपनी डायलॉग डिलिवरी के लिए मशहूर थे बल्कि उन्हें निजी जिंदगी में भी बेबाकी के लिए पहचाना जाता था। हालांकि, अब दिलीप साहब सिर्फ यादों में रह गए हैं। बॉलीवुड सेलेब्स के साथ देखिए ट्रेजडी किंग की कुछ यादगार तस्वीरें। 

PREV
116
PHOTOS: अब यादों में दिलीप कुमार, अमिताभ से धर्मेन्द्र तक..देखें सेलेब्स के साथ ट्रेजडी किंग का अंदाज

अमिताभ बच्चन से बेहद गर्मजोशी के साथ मिलते दिलीप कुमार। दूसरी ओर धर्मेन्द्र के साथ दिलीप साहब।

216

दिलीप कुमार को राखी बांधती लता मंगेशकर। 

316

अमिताभ बच्चन के साथ दिलीप कुमार। दूसरी ओर राज कपूर के गाल खींचते दिलीप साहब।

416

दिलीप कुमार की प्लेट से खाना खाते देव आनंद।

516

जब सनी देओल को दिलीप कुमार ने यूं किया दुलार।

616

दिलीप कुमार के गले में हाथ डाले हुए देव आनंद।

716

शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेन्द्र के साथ एक इवेंट के दौरान दिलीप साहब।

816

सलमान खान और गोविंदा के साथ एक इवेंट में दिलीप कुमार।

916

रेखा के साथ दिलीप कुमार का अंदाज।

1016

अजय देवगन और प्रियंका चोपड़ा से कुछ यूं मिले थे दिलीप साहब।

1116

धर्मेन्द्र को दुलारते दिलीप कुमार।

1216

मधुबाला के साथ दिलीप कुमार की जोड़ी मुगल-ए-आजम में काफी पसंद की गई थी।

1316

वैजयंती माला के साथ दिलीप कुमार।

1416

माधुरी दीक्षित और पत्नी सायरा बानो के साथ दिलीप कुमार।

1516

आमिर खान और अमिताभ बच्चन के साथ एक इवेंट में दिलीप साहब।

1616

शाहरुख खान के साथ दिलीप कुमार।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories