वहीं, काजोल ने ट्विटर हैंडल का नाम सिमरन कर दिया है। उन्होंने लिखा- राज और सिमरन। 2 लोग, एक फिल्म, 25 साल और कभी ना रुकने वाला प्यार। मैं वाकई उन लोगों की आभारी हूं, जिन्होंने इसे वो बनाया, जो आज है। एक अद्भुत घटना और अपने इतिहास का हिस्सा। फैंस। आप सबके लिए जोरदार आवाज।