शाहरुख खान भी इसमें काम करने के लिए इतनी आसानी से नहीं माने थे। आदित्य चोपड़ा को शाहरुख के साथ 4 मीटिंग करनी पड़ी, तब जाकर उन्होंने रोल एक्सेप्ट किया था। शाहरुख बेहद लकी थे, जो किस्मत ने 4 बार उनका दरवाजा खटखटाया। वैसे, शाहरुख नहीं मानते तो आदित्य ने इस रोल के लिए सैफ अली खान का नाम तय कर रखा था।