Divya Khosla Kumar ने ग्लैमरस अंदाज में मनाया बर्थडे, बोल्ड ड्रेस में दिया धड़कन बढ़ाने वाला पोज

मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत हीरोइनों में शुमार दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar)39वां जन्मदिन मना रही हैं। इस उम्र में भी वो अपनी ग्लैमरस छवि को बरकरार रखी हुई हैं। अदाकारा इन दिनों अपनी फिल्म सत्यमेव जयते 2 (Satyameva Jayate 2) के प्रमोशन में बिजी हैं। इनके ऑपोजिट जॉन अब्राहम ( john abraham) हैं।  2004 में फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' से बॉलीवुड में  डेब्यू करने वाली दिव्या किसी पहचान की अब मोहताज नहीं हैं। वो बतौर एक्ट्रेस और डायरेक्टर कई सारे म्यूजिक वीडियो और अन्य प्रोजेक्ट कर चुकी हैं। वो टी सीरीज (T-series) के मैनेजिंग डायरेक्टर भूषण कुमार की वाइफ हैं। ऐसे में उन्होंने अपना जन्मदिन टी-सीरीज के नए ऑफिस में मनाया। इस दौरान वो कातिलाना अंदाज में नजर आईं। आइए नीचे देखते हैं बर्थडे गर्ल की ग्लैमरस अंदाज। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2021 7:22 PM / Updated: Nov 20 2021, 07:23 PM IST
17
Divya Khosla Kumar ने ग्लैमरस अंदाज में मनाया बर्थडे, बोल्ड ड्रेस में दिया धड़कन बढ़ाने वाला पोज

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार टी-सीरीज के नए ऑफिस में केक काटकर अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। जन्मदिन के इस खास मौके पर दिव्या खोसला कुमार ग्रीन कलर के आउटफिट में नज़र आई।

27

डीप नेक ग्रीन आउटफिट पहने कैमरे के सामने पोज़ देतीं दिव्या खोसला कुमार काफी खूबसूरत दिख रही थी। ब्लैक चश्मा लगाकर एक्ट्रेस ने फैंस के धड़कन को बढ़ा दिया। 
 

37

दिव्या खोसला कुमार जल्द ही फिल्म सत्यमेव जयते 2 में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आने वाली है। फिल्म में दिव्या खोसला एक्टर जॉन अब्राहम संग रोमांस करती दिखेंगी।

47


दिव्या और उनके पति भूषण कुमार की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से अलग नहीं है। एक्ट्रेस की मुलाकात भूषण कुमार की 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों' के सेट पर हुई।  ये मुलाकात काफी प्रोफेशनल थी। लेकिन भूषण दिव्या को पहली नज़र में ही दिल दे बैठे। 

57

दिव्या पंजाबी फैमिली से आती थी। उन्हें लगा कि भूषण सिर्फ उनके साथ मजा करके छोड़ देंगे। लेकिन भूषण इस कदर अदाकारा के प्यार में पागल थे कि  साल 2005 में ही शादी करने का फैसला कर लिया। दोनों ने वैष्णो देवी मंदिर में एक-दूसरे से शादी कर ली। उस वक्त दिव्या महज़ 21 साल की थी।

67


 दिव्या और भूषण की शादी को 16 साल बीत चुके हैं। दोनों का एक बच्चा भी है, जो अब 7 साल का हो चुका है। लेकिन दोनों के बीच का प्यार कम नहीं हुआ है। 

77
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos