मुंबई। बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस एकता कपूर (Ekta kapoor) 46 साल की हो गई हैं। 7 जून, 1975 को मुंबई में जन्मी एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्म्स (Balaji Telefilms) की मालकिन हैं। 17 साल की उम्र में करियर शुरू करने वाली एकता कपूर ने सास-बहू वाले टीवी सीरियलों से खूब नाम कमाया। उनके प्रोडक्शन के बैनर तले बने सीरियलों में 'हम पांच', 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर-घर की', 'कसौटी जिंदगी की' 'कहीं किसी रोज' और नागिन प्रमुख हैं। हालांकि, अपने करियर में उन्होंने कई फ्लॉप सीरियल भी बनाएं हैं, जिन्हें खुद एकता कभी याद नहीं करना चाहेंगी। इस पैकेज में हम बता रहे हैं एकता कपूर के ऐसे ही 10 सुपरफ्लॉप शोज के बारे में।