बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और नताशा सूरी ( Bipasha Basu, Karan Singh Grover and Natasha Suri) अभिनीत लोकप्रिय बॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर "डेंजरस" 14 अगस्त 2020 को एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी। नताशा को "डेंजरस" में 'गौरी' के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए सभी दर्शकों ने पसंद किया था।