मिस वर्ल्ड इंडिया खिताब के फायनल राउंड में शामिल होने नहीं थे ड्रेस, जूते, नताशा सूरी ने बताई उस रात की कहानी

एंटरटेनमेंट डेस्क।  आशिकी, जो जीता वही सिकंदर जैसी दर्जनों फिल्मों में एक्टिंग के बाद फिल्म निर्माता के तौर पर करियर बनाने वाले दीपक तिजोरी नई फिल्म के प्रोडक्शन में विज़ी हैं। मिस वर्ल्ड इंडिया नताशा सूरी उनकी अपकमिंग मूवी 'टिप्सी' में काम करने जा रही हैं। नताशा ने इस मूवी को साइन करने के बाद कई बड़े खुलासे किए हैं। साल 2006 में मिस वर्ल्ड इंडिया जीतने वाली नताशा सूरी ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया ( Femina Miss World India ) का अवार्ड जीतने के दौरान उनके पास पैसे नए कपड़े खरीदने तक के लिए पैसे नहीं थे। देखें फिर कैसे लगाई जुगत...

Rupesh Sahu | Published : Jun 19, 2022 7:08 PM IST / Updated: Jun 20 2022, 12:40 AM IST
16
मिस वर्ल्ड इंडिया खिताब के फायनल राउंड में शामिल होने नहीं थे ड्रेस, जूते, नताशा सूरी ने बताई उस रात की कहानी

नताशा ने बताया कि "मेरे पास कोई फैंसी ड्रेस या शूज़ नहीं थे, इसके लिए उन्होंने कुछ रकम अपने लोन के तौर पर ली थी। नताशा ने अपनी इच्छाशक्ति को बयां करते हुए कहा कि इतना सब होने के बावजूद उन्हें इस बात का पूरा भरोसा था कि वह इस खिताब  को जीत सकती है। वहीं उनका विश्वास ने उनकी जीत सुनश्चित कर दी थी। 
 

26

नताशा सूरी एक इंडियन एक्ट्रेस और मॉडल के साथ पूर्व मिस वर्ल्ड इंडिया हैं। उन्होंने  साल 2006 में, फेमिना मिस वर्ल्ड इंडिया का खिताब जीता था । इसके बाद  मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में टॉप 17 में जगह बनाई। वह एक लोकप्रिय टीवी होस्ट भी रह चुकी हैं। सूरी ने 2016 में दक्षिण के सुपरस्टार दिलीप के साथ सुपरहिट मलयालम फिल्म किंग लियार से एक एक्ट्रेस के रूप में शुरुआत की थी। 

36

बिपाशा बसु, करण सिंह ग्रोवर और नताशा सूरी ( Bipasha Basu, Karan Singh Grover and Natasha Suri) अभिनीत लोकप्रिय बॉलीवुड सस्पेंस थ्रिलर "डेंजरस" 14 अगस्त 2020 को एमएक्स प्लेयर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ हुई थी। नताशा को "डेंजरस" में 'गौरी' के रूप में उनके प्रदर्शन के लिए सभी दर्शकों ने पसंद किया था। 

46

उनकी हिंदी फिल्म 'वर्जिन भानुप्रिया' ( Virgin Bhanupriya) में उन्होंने शोनाली की भूमिका निभाई थी, जिसे जुलाई 2020 में Zee5 प्रीमियम पर डिजिटल रूप से रिलीज़ किया गया था। 

56

सूरी ने 2018 में अमेज़न प्राइम पर प्रशंसित वेबसीरीज 'इनसाइड एज' में मिस्ट्री वुमन की भूमिका निभाई। नताशा ने भारतीय पॉपस्टार में भी एक्टिंग की है।

66

इसके अलावा एक्ट्रेस ने मीका सिंह का म्यूजिक वीडियो 'तुम जो मिल गए हो' और जैज़ी बी और अपाचे इंडियन के सैसी म्यूजिक वीडियो 'दिल मांगड़ी' में भी अभिनय किया है।

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos