सावन में पापा जितेंद्र के साथ मंदिर पहुंचीं ड्रामा क्वीन, माथे पर तिलक और खुले बालों में दिखा एकता का अलग अंदाज

Published : Jul 22, 2019, 02:27 PM IST

इससे पहले भी एकता कपूर अमेठी की सांसद स्मृति ईरानी के साथ शिरडी गई थीं।

PREV
14
सावन में पापा जितेंद्र के साथ मंदिर पहुंचीं ड्रामा क्वीन,  माथे पर तिलक और खुले बालों में दिखा एकता का अलग अंदाज
मुंबई। बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर सावन के पहले सोमवार को पापा जितेंद्र के साथ मंदिर पहुंचीं। दोनों ने भगवान शिव के दर्शन किए। इस दौरान एकता कपूर के माथे पर लंबा सा तिलक लगा हुआ था, वहीं जितेंद्र जीन्स-शर्ट और गॉगल्स में नजर आए। बता दें कि एकता कपूर बालाजी टेलीफिल्मस की ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और कंपनी का पूरा कारोबार संभालती हैं। एकता कपूर के प्रोडक्शन में नई फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ 26 जुलाई को रिलीज होने वाली है। देखिए पापा जितेंद्र के साथ एकता कपूर की फोटोज…
24
ये पहला मौका नहीं है जब एकता कपूर को मंदिर में स्पॉट किया गया हो। इससे पहले उन्हें अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के साथ शिरडी में देखा गया था।
34
जितेंद्र ने काफी समय से फिल्मों से दूरियां बनाई हुई है। उन्हें आखिरी बार फिल्म 'ओम शांति ओम' में देखा गया था। जिसमें उन्होंने एक गाने में स्पेशल अपीयरेंस की थी।
44
जितेंद्र को अब अक्सर रिएलिटी शोज में बतौर गेस्ट और पार्टीज में देखा जाता है।

Recommended Stories