एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड में ऐसी कई फ़िल्में बनी हैं, जो विवादों की भेंट चढ़ गईं। ऐसी ही एक फिल्म 70 के दशक में बनी थी, जिससे तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) की सरकार हिल गई थी। विवाद इतना बढ़ गया था कि इस फिल्म का अस्तित्व ही ख़त्म कर दिया गया था। लेकिन बाद में इसकी वजह से इंदिरा गांधी के बड़े बेटे संजय गांधी (Sanjay Gandhi) को 2 साल के लिए जेल जाना पड़ा था। खास बात यह है कि इस फिल्म का निर्माण एक कांग्रेस नेता ने ही किया था। हम बात कर रहे हैं फिल्म 'किस्सा कुर्सी का' की, जो 1975 में देश में आपातकाल लगने से पहले बनाई गई थी। पढ़िए कैसे इंदिरा सरकार ने पूरी तरह बर्बाद कर दी थी यह फिल्म....