मुंबई। धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) 40 साल की हो गई हैं। ईशा ने 2 नवंबर को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनकी मां हेमा मालिनी के अलावा छोटी बेटी अहाना और दामाद वैभव वोहरा भी नजर आए। हालांकि, बेटी की बर्थडे पार्टी में 85 साल के धर्मेन्द्र कहीं नजर नहीं आए। ईशा की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड से उनके खास दोस्त फरदीन खान और तुषार कपूर भी पहुंचे। ईशा ने सबसे पहले इन्हें खिलाया केक..
ईशा देओल सोशल मीडिया पर अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की हैं। ईशा ने सबसे पहले केक काटते हुए अपने पति भरत तख्तानी को खिलाया। वहीं भरत ने भी ईशा को केक खिलाते हुए उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।
210
बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर करते हुए ईशा ने लिखा- अपने प्रियजनों के साथ प्यारा सेलिब्रेशन। मैं आप सभी को शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देती हूं। मैंने पर्सनली सभी की शुभकामनाएं पढ़ी हैं। ढेर सारे प्यार ने वाकई मेरे दिल को छू लिया है।
310
इसके बाद ईशा देओल ने अपनी छोटी बहन अहाना देओल को भी केक खिलाया। अहाना के साथ उनके पति वैभव भी मौजूद थे। बता दें कि ईशा ने बर्थडे पर व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी थी, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
410
केक काटने के बाद ईशा ने पार्टी में आए मेहमानों के साथ जमकर फोटो क्लिक करवाईं। ईशा ने अपने चचेरे भाई और एक्टर अभय देओल के साथ भी फोटो खिंचाई। इस फोटो में अभय के हाथ में ड्रिंक्स का ग्लास नजर आ रहा है। अभय ने पार्टी में जमकर एन्जॉय किया।
510
वहीं एक फोटो में ईशा देओल पति भरत तख्तानी और एक्टर तुषार कपूर के साथ नजर आ रही हैं। इसके अलावा ईशा ने अपने बेस्ट फ्रेंड फरदीन खान के साथ भी पोज दिया। बता दें कि पार्टी में पहुंचे फरदीन खान बेहद फिट नजर आए। एक समय उनका वजन काफी बढ़ गया था।
610
ईशा देओल ने अपने बचपन के फ्रेंड भरत तख्तानी से 29 जून, 2012 को शादी की थी। भरत की ईशा से मुलाकात एक इंटर-स्कूल कॉम्पिटीशन के दौरान हुई थी। अपनी पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद भरत ने अपने पिता का बिजनेस ज्वाइन किया और अपनी मेहनत से बिजनेस वर्ल्ड में पहचान बनाई। ईशा देओल के पति भरत प्रोफेशन से डायमंड बिजनेसमैन हैं। ईशा और भरत की दो बेटियां हैं, जिनका नाम राध्या और मिराया हैं।
710
ईशा और भरत की पहली मुलाकात तब हुई थी, जब दोनों 13 साल के थे। भरत उसी समय ईशा को अपना दिल दे बैठे थे। दोनों ज्यादातर इंटर स्कूल कॉम्पटीशन के दौरान मिलते थे। भरत ने एक बार बताया था- ईशा जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ती थीं और मैं बांद्रा के लर्नर्स अकादमी स्कूल में। हम अक्सर इंटर स्कूल कम्पटीशन में मिलते रहते थे। बचपन से ही ईशा पर मेरा क्रश था।
810
बता दें कि एक दिन भरत ने ईशा का प्यार से हाथ पकड़ने की कोशिश की। ईशा को भरत की ये हरकत पसंद नहीं आई और वो नाराज हो गईं। उन्होंने भरत को एक थप्पड़ भी मारा था। इस घटना के बाद दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। फिर दोनों के बीच कई सालों तक बात नहीं हुई, लेकिन इसके बावजूद ईशा के लिए भरत का प्यार कभी भी कम नहीं हुआ।
910
10 साल तक एक-दूसरे से दूर रहने के बाद भरत और ईशा फिर अचानक एक-दूसरे से मिले। दोनों की मुलाकात कनाडा के नियाग्रा फॉल्स पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया। मां हेमा मालिनी ने तो भरत को पहली मुलाकात में ही पसंद कर लिया था। लेकिन पिता धर्मेंद्र ने भरत से कई सवाल पूछे थे।
1010
ईशा ने फिल्मी करियर की शुरुआत 2002 में फिल्म कोई मेरे दिल से पूछे से की थी। इसके बाद उन्होंने न तुम जानो न हम, क्या दिल ने कहा, कुछ तो है, चुरा लिया है तुमने, एलओसी, धूम जैसी फिल्मों में काम किया। वो आखिरी बार 2018 में एक शॉर्ट फिल्म में नजर आई थीं।