PHOTOS: बीच पर पति को Kiss करती दिखी 'यारियां' की एक्ट्रेस, अब कपल यहां मना रहा हनीमून

मुंबई। यारियां और ये जवानी है दीवानी जैसी फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने कुछ महीनों पहले ही गुपचुप तरीके से शादी कर सभी को चौंका दिया था। एवलिन ने ब्वॉयफ्रेंड तुषान भ‍िंडी (Tushaan Bhindi) से 15 मई, 2020 को ऑस्‍ट्रेलिया में सीक्रेट वेडिंग की थी। शादी के बाद अब एवलिन पति के साथ हनीमून एन्जॉय कर रही हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। एवलिन ने अपने 'सीक्रेट' हनीमून की तस्‍वीरें खुद शेयर की हैं, जिनमें दोनों समंदर किनारे रोमांस करते नजर आ रहे हैं। कपल ऑस्ट्रेलिया के किसी प्राइवेट बीच पर क्वालिटी टाइम एन्जॉय कर रहा है। 2 महीने पहले एक्ट्रेस ने इस शख्स से की गुपचुप शादी.. 

Asianet News Hindi | Published : Jun 17, 2021 9:27 AM IST / Updated: Jun 17 2021, 03:49 PM IST
18
PHOTOS: बीच पर पति को Kiss करती दिखी 'यारियां' की एक्ट्रेस, अब कपल यहां मना रहा हनीमून

एवलिन ने इन तस्‍वीरों को शेयर करते हुए लिखा-आपके साथ हमेशा के लिए हनीमून पर। बता दें कि एवलिन की शादी की खबर यामी गौतम और आदित्‍य धर की शादी के बाद आई थी। कपल की शादी की खबर जून में आई, जबकि दोनों 15 मई, 2021 को ही शादी के बंधन में बंध गए थे। 

28

बता दें कि एवलिन और तुषान की पहली मुलाकात 2018 में हुई थी। दोनों ब्‍लाइंड डेट पर मिले थे। साल 2019 में तुषान ने सिडनी हार्बर ब्रिज पर घुटनों के बल बैठकर एवलिन शर्मा को प्रपोज किया था। इसके बाद दोनों ने एक डॉग कोको को भी गोद लिया था।
 

38

पहली मुलाकात के सालभर बाद ही एवलिन और तुषान ने अक्‍टूबर, 2019 में इंगेजमेंट कर ली थी। सगाई के बाद दोनों की Kiss करते हुए फोटो भी सामने आई थी। अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में एवलिन ने कहा था- मैंने अपने सबसे अच्छे दोस्त से शादी की है। जिंदगी में इससे बेहतरीन एक्सपीरियंस और नहीं हो सकता। हम साथ में जिंदगी बिताने को लेकर एक्‍साइटेड हैं।

48

बता दें कि एवलिन के पति तुषान भ‍िंडी एक डेंटल सर्जन हैं। वो भारतीय मूल के हैं, लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया में ही रहते हैं। एवलिन ने अपनी सीक्रेट वेडिंग को लेकर कहा था- हम चाहते थे कि हमारी शादी में घरवालों के साथ ही सभी दोस्‍त शामिल हों। फिलहाल हमने सिंपल शादी की है लेकिन आगे एक बड़े सेलिब्रेशन की प्लानिंग चल रही है। 

58

एवलिन और तुषान की शादी बेहद प्राइवेट थी। यहां तक क‍ि लॉकडाउन के कारण एवलिन की मां भी बेटी की शादी में ऑस्‍ट्रेलिया नहीं पहुंच पाई थीं। एवलिन ने कहा था- हमारे वेडिंग सेलिब्रेशन की शुरुआत लीगल सेरेमनी से हुई। हम चाहते थे कि हमारे परिजन और दोस्‍त भी इसमें शामिल हों, लेकिन कोरोना महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया। 

68

बता दें कि एवलिन शर्मा ने 2006 में आई हॉलीवुड फिल्म टर्न लेफ्ट से करियर की शुरुआत की थी। हालांकि उनका बॉलीवुड डेब्यू 2012 में फिल्म 'फ्रॉम सिडनी विद लव' से हुआ। इसके बाद उन्हें 2013 में फिल्म नौटंकी साला में लीड रोल निभाने का मौका मिला

78

एवलिन शर्मा ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है। इनमें ये जवानी है दीवानी, इशाक, यारयां, मैं तेरा हीरो, कुछ कुछ लोचा है, इश्केदारियां, गद्दार, हिंदी मीडियम, जब हैरी मेट सेजल, जैक एंड जिल, भैयाजी सुपरहिट, किस्सेबाज और साहो शामिल हैं। 

88

शादी के दौरान पति तुषान भिंडी के साथ एवलिन शर्मा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos