फैंस ने अनाेखे अंदाज में सेलिब्रेट किया अपने मसीहा का जन्मदिन, निकाला रोड़ शो, गिफ्ट की पेंटिंग

एंटरटेनमेंट डेस्क. 30 जुलाई 1973 को पंजाब के मोगा में जन्मे। नागपुर में इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फिर जब पढ़ाई में मन नहीं लगा तो मॉडलिंग फील्ड में अपनी किस्मत आजमाने निकल पड़े। जेब में मात्र 5 रुपए रखकर मुंबई पहुंचे। वहां  मिस्टर इंडिया कॉम्पिटीशन का हिस्सा बने और फिर साउथ की फिल्मों से बतौर एक्टर करियर की शुरुआत की। सुनने में यह कहानी कितनी फिल्मी लगती है और है भी एक फिल्मी हीरो की पर अब यह फिल्मी हीरो रियल लाइफ हीरो बन चुका है। जी हां, हम बात कर रहे हैं सोनू सूद की, जिन्होंने शनिवार को अपना 49वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। यह कोई आम सेलिब्रेशन नहीं था। इस मौके पर हजारों आम आदमियों की भीड़ मौजूद थी जो खुद चलकर सोनू के घर पहुंचे और अपने हीरो के साथ जश्न मनाया। देखें तस्वीरें... 

Akash Khare | Published : Jul 30, 2022 5:01 PM IST
14
फैंस ने अनाेखे अंदाज में सेलिब्रेट किया अपने मसीहा का जन्मदिन, निकाला रोड़ शो, गिफ्ट की पेंटिंग

सोनू सूद ने आज मुंबई में अपना 49वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर हजारों फैंस उनके लिए केक लेकर पहुंचे थे। सोनू ने फैंस के साथ ही अपना जन्मदिन मनाया और फैंस को अपने हाथों से केक भी खिलाया।

24

इस मौके पर पहुंचे सोनू के फैंस ने अपने-अपने अंदाज में उन पर प्यार लुटाया। किसी ने साेनू को सम्मानित किया तो किसी ने केक कट किया। वहीं कुछ लोग उनके लिए तिरंगा झंडा लेकर पहुंचे। 

34

इस मौके पर पहुंचे एक आर्टिस्ट ने सोनू को उन्ही की पेंटिंग बनाकर गिफ्ट की। इस पेंटिंग में सोनू अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं। 

44

इसके बाद फैंस ने सोनू के साथ कार रैली भी निकाली। यहां उन्होंने अपने चहेते एक्टर पर फूलों की बारिश भी की। बता दें कि कोरोना काल में करोड़ों लोगों की हर संभव मदद करके सूद लाखों दिलों की धड़कन बन चुके हैं। 

और पढ़ें...

कभी इस एक्टर की जेब में थे सिर्फ 18 रुपए, आज 44 करोड़ में खरीदा जान्हवी कपूर का अपार्टमेंट

द मेहता साहब हुए 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ने पर मजबूर, प्रोड्यूसर की यह जिद बनी वजह

मिडी ड्रेस में बेबी बंप छुपाने के लिए आलिया ने चुराया पति का ब्लेजर, हील्स पहनने पर यूजर्स ने किया ट्रोल

C.I.D के 66 साल: वहीदा रहमान की इस बॉलीवुड डेब्यू फिल्म से सेंसर बोर्ड ने वल्गर कहकर हटवा दिया था एक गाना

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos