नागरिकता कानून पर फरहान अख्तर ने जताई आपत्ति, बोले- विरोध का वक्त खत्म, अब मिलेंगे मैदान में

Published : Dec 18, 2019, 04:09 PM ISTUpdated : Dec 18, 2019, 05:43 PM IST

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर ने बुधवार को कहा कि वह संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए सड़क पर उतरेंगे क्योंकि सिर्फ सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करने का वक्त अब निकल चुका है। फरहान ने ट्विटर पर घोषणा करते हुए लिखा कि गुरुवार को अगस्त क्रांति मैदान में आयोजित होने वाले विरोध प्रदर्शन में वह भी शामिल होंगे। अख्तर ने कहा, ‘‘मुंबई में अगस्त क्रांति मैदान पर 19 दिसंबर को मिलता हूं। सिर्फ सोशल मीडिया पर विरोध करने का वक्त अब निकल चुका है।’’

PREV
14
नागरिकता कानून पर फरहान अख्तर ने जताई आपत्ति, बोले- विरोध का वक्त खत्म, अब मिलेंगे मैदान में
इतना ही नहीं, फरहान ने संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) की व्याख्या करने वाली एक फोटो भी शेयर की है। बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून में पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से यहां आए हिंदू, सिख, बौद्ध, ईसाई, पारसी और जैन समुदाय के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता के लिए आवेदन करने का प्रावधान है, जिन्हें उन देशों में धार्मिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा हो।
24
फरहान अख्तर का यह रिएक्शन दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में रविवार को दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के तीन दिन बाद आया है। एक्टर के पिता और गीतकार जावेद अख्तर, अभिनेता जीशान अयूब, परिणीति चोपड़ा, स्वरा भास्कर सिद्धार्थ मल्होत्रा, फिल्म निर्माता विशाल भारद्वाज और अनुराग कश्यप समेत कई कलाकारों ने जामिया में हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर छात्रों के प्रति एकजुटता जाहिर की है।
34
रांझणा के एक्टर ने साधा मोदी सरकार पर निशाना : नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब ने विवादित एक्ट बताया है। इसके साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। रांझणा, 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में काम कर चुके जीशान के मुताबिक, सरकार के पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है। इसलिए वे हर दिन नया विलेन पैदा कर रहे हैं।
44
मुस्लिमों को विलेन बनाया जा रहा : जीशान जीशान ने कहा, "आज वे मुस्लिमों को विलेन बना रहे हैं। अगर आप उन्हें निकाल भी दोगे तो आपको क्या लगता है कि वे कोई नया विलेन नहीं बनाएंगे? वे विलेन बनाना जारी रखेंगे। उनके पास दिखाने के लिए कोई काम नहीं है। लोग पाकिस्तान और कश्मीर से ऊब चुके हैं। वे अपने मनोरंजन के लिए जनता को मूर्ख बना रहे हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories