आमिर खान के किरण राव से तलाक लेने के पीछे की वजह फातिमा को ही बताया जाता है। लेकिन अदाकारा को शादी में विश्वास नहीं है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि वह कभी शादी नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने कहा था कि मैं शादी पर विश्वास नहीं करती हूं। मेरा मानना है कि अगर आप किसी के साथ रहना चाहते हैं तो ऐसे में आपको शादी को किसी डॉक्यूमेंट पर पक्का करने की जरूरत नहीं है। फातिमा ने आगे कहा कि शादी डॉक्यूमेंटेड होती है, इसका यह मतलब नही है कि आप सच में उस व्यक्ति से प्यार करते हैं। मैं इस मामले में खुले विचारों वाली हूं।