BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई

Published : Jan 13, 2023, 07:14 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मच अवेटेड फिल्म शहजादा (Shehzada) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मूवी अला वैकुंठपुरमलो (Ala Vaikunthapurramuloo) का हिंदी रीमेक हैं। आपको बता दें कि कार्तिक इन दिनों काफी पॉपुलैरिटी हासिल कर रहे है। दरअसल, 2022 में जब बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड के दिग्गजों की फिल्में फ्लॉप हो रही थी उस वक्त रिलीज हुई उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। बात कार्तिक के करियर की करें तो उन्होंने 11 साल में करीब 12 फिल्मों में काम किया और करीब-करीब सभी फिल्में हिट रही। उनकी 4 फिल्मों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। आज आपको इस पैकेज में कार्तिक आर्यन के बॉलीवुड करियर, फिल्में और बॉक्स ऑफिस कलेक्सन के बारे में बताने जा रहे हैं, पढ़ें नीचे...

PREV
111
BOX OFFICE के राजा हैं कार्तिक आर्यन, कम पैसों में बनी 10 फिल्में मचा चुकी गदर, चौंका देगी 4 की कमाई

आपको बता दें कि डायरेक्टर रोहित धवन की फिल्म शहजादा 10 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म का बजट करीब 60 करोड़ रुपए हैं। ये फिल्म 2020 में आई अल्लू अर्जुन का फिल्म अला वैकुंठपुरमलो  का रीमेक हैं।

211

1. फिल्म- भूल भुलैया 2 (2022)
बजट- 70 करोड़ रुपए
कमाई- 267 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- तब्बू, कियारा अडवाणी, राजपाल यादव, संजय मिश्रा
डायरेक्टर- अनीज बज्मी

311

2. फिल्म- लव आजकल 2 (2020)
बजट- 40 करोड़ रुपए
कमाई- 52 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- सारा अली खान, आरुषि शर्मा, रणदीप हुड्डा
डायरेक्टर- इम्तियाज अली

411

3. फिल्म- पति पत्नी और वो  (2019)
बजट- 28 करोड़ रुपए
कमाई-117.79 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- भूमि पेडनेकर, अनन्या पांडे
डायरेक्टर- मुद्दसर अजीज

 

511

4. फिल्म- लुका छिपी  (2019)
बजट- 34 करोड़ रुपए
कमाई-128.6 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- कृति सेनन, अपारशक्ति खुराना
डायरेक्टर- लक्ष्मण उटेकर

611

5. फिल्म- सोनू के टिटू की स्वीटी  (2018)
बजट- 40 करोड़ रुपए
कमाई-152.75 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- सनी सिंह, नुसरत भरूचा
डायरेक्टर- लव रंजन

711

6. फिल्म- गेस्ट इन लंदन  (2017)
बजट- 10 करोड़ रुपए
कमाई-13 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- कृति खरबंदा, परेश रावल, तनवी आजमी
डायरेक्टर- अश्विनी धीर

811

7. फिल्म- प्यार का पंचनामा 2 (2015)
बजट- 22 करोड़ रुपए
कमाई- 88 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- नुसरत भरूचा, सोनाली सहगल, ओमकार कपूर, सनी सिंह
डायरेक्टर- लव रंजन

911

8. फिल्म- कांची (2014)
बजट- 24 करोड़ रुपए
कमाई- 53 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- मिष्ठी, ऋषि कपूर, मिथुन चक्रवर्ती
डायरेक्टर- सुभाष घई

1011

9. फिल्म- आकाश वाणी  (2013)
बजट- 10 करोड़ रुपए
कमाई- 2.24 करोड़ रुपए
स्टारकास्ट- नुसरत भरूचा, फातिमा सना शेख, सनी सिंह
डायरेक्टर- लव रंजन

Recommended Stories