रेस्टोरेंट में काम किया, गाड़ियां तक साफ कीं
रणदीप के पिता रणबीर हुड्डा पेशे से डॉक्टर हैं और उनकी मां आशा हुड्डा सोशल वर्कर हैं। रणदीप की बड़ी बहन और छोटा भाई भी हैं। बहन यूएस में डॉक्टर हैं और भाई सिंगापुर में सॉफ्टवेयर इंजीनियर। रणदीप जब 8 साल के थे तब उनके परिवार ने उन्हें सोनीपत स्थित एमएनएसएस बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था।शुरुआती पढ़ाई वहां से पूरी करने के बाद वे दिल्ली में कुछ साल रहे। बाद में हायर स्टडीज के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर चले गए। रणदीप ने वहां बिजनेस मैनेजमेंट और ह्यूमन रिसोर्स में मास्टर डिग्री ली। ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई के साथ-साथ गुजारा करने के लिए उन्होंने चाइनीज रेस्टोरेंट में काम किया, कारें साफ की और टैक्सी ड्राइविंग भी की। 2 साल बाद जब वे भारत लौटे तो उन्हें एयरलाइन्स के मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब मिली।