कौन सा है वो अखिरी दांव जिससे आमिर खान बचा सकते है Laal Singh Chaddha, लागत वसूलने चल सकते है ये चाल

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को लेकर जो उम्मीद आमिर को थी वो उस पर खरी नहीं उतर नहीं पाई। अपनी रिलीज से लेकर अब तक फिल्म सिर्फ 50 करोड़ रुपए के करीब ही कलेक्शन कर पाई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि फिल्म 60-70 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन नहीं कर पाएंगी। फिल्म को फ्लॉप का टैग मिलने शुरू हो चुका है। लेकिन इसी बीच खबर है कि आमिर के पास फिल्म को हिट कराने का एक दांव अभी बचा है और यह दांव है फिल्म को चीन में रिलीज करना। खबरों की मानें तो इससे पहले भी वह अपनी फिल्में चीन में रिलीज कर चुके, जिससे उन्हें करोड़ों का फायदा हुआ था। नीचे पढ़ें वो कौन सी फिल्में ही, जिन्हें चीन में रिलीज कर आमिर ने कमाए थे करोड़ों रुपए...

Asianet News Hindi | Published : Aug 20, 2022 1:56 AM IST

16
कौन सा है वो अखिरी दांव जिससे आमिर खान बचा सकते है Laal Singh Chaddha, लागत वसूलने चल सकते है ये चाल

रिपोर्ट्स की मानें तो चीन में आमिर खान की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। यहां के लोग उनकी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार भी करते है। ऐसे में कहा जा रहा है कि लाल सिंह चड्ढा को यहां फायदा मिल सकता है। 

26

आमिर खान  की थ्री इडियट्स ने भारत के साथ चीन में खूब मचाई थी। हालांकि, पहले यहां फिल्म पााइरेसी के जरिए पहुंची थी फिर बाद में इसे सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म ने चीन के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

36

थ्री इडियट्स को मिले रिस्पॉन्स के बाद आमिर खान की फिल्म पीके को भी चीन में रिलीज किया गया। इस फिल्म ने भी चीन के सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया। चीनी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 128 करोड़ रुपए की कमाई की थी। 

46

आमिर खान की दंगल ने तो बॉक्स ऑफिस पर जमकर हंगामा मचाया था। इस फिल्म ने भारत ही नहीं बल्कि चीन में भी बंपर कमाई की थी और यहीं वजह है कि फिल्म की कमाई का आंकड़ 2000 करोड़ के ऊपर पहुंच गया था। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 1300 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था।

56

वैसे, तो फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में आमिर खान का ज्यादा रोल नहीं थी फिर भी इस फिल्म को उनकी मूवी माना जाता है। फिल्म को इंडिया से ज्यादा चीन में रिस्पॉन्स मिला था। इसने यहां करीब 800 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। जबकि फिल्म की कुल कमाई 977 करोड़ रुपए थी।

66

बता दें कि डायरेक्टर अद्वैत चन्दन की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर जमकर बायकॉट किया गया, जिससे फिल्म को भारी नुकसान हुआ। बायकॉट के बीच आमिर ने सामने आकर सभी से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में जाने की अपील भी की थी। हालांकि, इससे कुछ फायदा नहीं हुआ। 

 

ये भी पढ़ें
कोख में खोया बॉलीवुड की इन 8 एक्ट्रेस ने अपना बच्चा, एक की तो 14 बार फेल हुई प्रेग्नेंसी

10 साल में अक्षय कुमार ने तीनों खान के स्टारडम पर लगाया ब्रेक, अब खुद की लाज बचाना हो रहा मुश्किल

पति अजय देवगन संग रिश्ते पर काजोल ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बयां किया 2 बार कोख उजड़ने का दर्द भी

Shocking: 27 साल के करियर और परिवार को छोड़ सन्यासी बनी TV एक्ट्रेस, बताया क्यों उठाया ऐसा कदम

8 दिन में जितनी कमाई लाल सिंह चड्ढा ने की, उतनी अकेले आमिर खान ने वसूली फीस, इन्हें मिले इतने

Laal Singh Chaddha पर भारी पड़ा बायकॉट का फंडा, वरना आमिर खान की ये 4 फिल्में विवाद के बाद भी रही हिट

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos