- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 8 दिन में जितनी कमाई लाल सिंह चड्ढा ने की, उतनी फीस तो सिर्फ आमिर खान ने वसूली
8 दिन में जितनी कमाई लाल सिंह चड्ढा ने की, उतनी फीस तो सिर्फ आमिर खान ने वसूली
एंटरटेनमें डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की रिलीज को 8 दिन हो चुके है और बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बुरा हाल है। फिल्म के 8 दिन के बिजनेस की बात करें तो मूवी ने 51.89 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। फिल्म को गुरुवार को भी नाममात्र के दर्शक मिले और 1.50 करोड़ रुपए का ही बिजनेस हो पाया। वैसे, आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा ने 8 दिन में जितनी कमाई की है, उतने तो अकेले आमिर ने बतौर फीस वसूल किए है। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में काम करने के लिए आमिर ने करीब 50 करोड़ रुपए फीस ली है। आमिर के अलावा करीना कपूर (Kareena Kapoor), मोना सिंह (Mona Singh) सहित अन्य स्टार्स ने कितनी-कितनी फीस ली नीचे पढ़ें...
| Published : Aug 19 2022, 10:35 AM IST / Updated: Aug 19 2022, 05:21 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा का कुल बजट 180 करोड़ रुपए है और इसमें से करीब 70 करोड़ रुपए फिल्म की स्टारकास्ट को फीस दी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो अकेले आमिर ने 50 करोड़ रुपए चार्ज किए।
फिल्म में करीना कपूर लीड रोल में है। उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए करीब 8 करोड़ रुपए फीस ली है। बता दें कि इस फिल्म के जरिए करीना करीब 2 साल बाद स्क्रीन पर नजर आई थी।
साउथ फिल्मों के सुपरस्टार नागा चैतन्य ने फिल्म लाल सिंह चड्ढा से बॉलीवुड में डेब्यू किया। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें करीब 6 करोड़ रुपए फीस मिली।
मोना सिंह, जिसने फिल्म में आमिर खान की मां का किरदार निभाया, उन्हें फिल्म में काम करने के लिए 2 करोड़ रुपए फीस मिली। आपको बता दें कि मोना ने इससे पहले आमिर के साथ फिल्म थ्री इडियट्स में काम किया था।
फिल्म में मानव विज ने छोटा पर दमदार रोल किया। मीडिया मेंचल रही खबरों की मानें तो इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें 1 करोड़ रुपए फीस मिली।
फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 11. 7 करोड़ रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में गिरावट देखी गई और मूवी ने 7.26 करोड़ रुपए कमाए। तीसरे दिन इसकी कमाई 9 करोड़ रुपए।
आपको बता दें कि फिल्म जब रिलीज हुई उस दौरान लगातार 4 छुट्टियां थी लेकिन फिल्म को इसका भी फायदा नहीं मिला। फिल्म ने चौथे दिन 10 करोड़ कमाए। पांचवें दिन 7.87 करोड़, छठे दिन फिल्म ने 2.47 करोड़ और सातवें दिन 2.09 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। आठवें दिन फिल्म 1.50 करोड़ रुपए ही कमा पाई।
ये भी पढ़ें
वो एक्टर जिसने 17 बार 'कृष्ण' बन रचा इतिहास, लोग असल में मानने लगे थे भगवान, करते थे पूजा
लाख समझाया नहीं मानें, फिर इस कारण TV के कृष्ण को टेकने पड़े घुटने, बाद में जो हुआ नहीं कर पाए यकीन
Laal Singh Chaddha पर भारी पड़ा बायकॉट का फंडा, वरना आमिर खान की ये 4 फिल्में विवाद के बाद भी रही हिट
15 दिन में बैक-टू-बैक इतनी फिल्मों का हुआ बायकॉट, जानें अब क्यों निशाने पर आई सलमान-शाहरुख की मूवी
29 साल पहले TV की इस राधा को पूजते थे लोग, श्रीकृष्ण की इस एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख हैरान सभी