- Home
- Entertianment
- Bollywood
- Laal Singh Chaddha पर भारी पड़ा बायकॉट का फंडा, वरना आमिर खान की ये 4 फिल्में विवाद के बाद भी रही हिट
Laal Singh Chaddha पर भारी पड़ा बायकॉट का फंडा, वरना आमिर खान की ये 4 फिल्में विवाद के बाद भी रही हिट
- FB
- TW
- Linkdin
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म की रिलीज को 6 दिन पूरे हो गए हैं लेकिन फिल्म के कलेक्शन के जो आंकड़े सामने आए है, जो चौंकाने वाले है। बता दें कि फिल्म ने अभी तक महज 48 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। जबकि इससे ज्यादा उनकी फ्लॉप फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां ने 6 दिन में कमा लिए थे।
180 करोड़ के बजट में बनी लाल सिंह चड्ढा फिलहाल 132 करोड़ के घाटे में चल रही है। ट्रेड एनालिस्ट का कहना है कि यदि फिल्म के कलेक्सन की यही रफ्तार रही तो इसे अपनी लागत भी निकालना मुश्किल हो जाएगा। आपको बता दें कि फिल्म उस वक्त रिलीज जब लगातार 4 छुट्टियां थी , लेकिन फिर भी इसे कोई फायदा नहीं हुआ।
बात आमिर खान की उन फिल्मों की जो खूब विवादों में फंसी फिर भी हिट रही। 2006 में आई फिल्म फना ने भी रिलीज से पहले खूब कॉन्ट्रोवर्सिज झेली। इस दौरान आमिर नर्मदा बचाओ आंदोलन के समर्थन में मेधा पाटकर से साथ बैठ गए थे। इसी को लेकर खूब विवाद हुआ। लेकिन फिर भी 30 करोड़ के बजट में फिल्म ने करीब 105.48 करोड़ रुपए कमाए। फिल्म में काजोल लीड रोल में थी।
2005 में आई फिल्म मंगल पांडे को लेकर भी खूब विवाद हुआ। इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन्स दिखाए गए थे, जिसके बाद लोग भड़क गए थे। बावजूद इसके फिल्म को रिस्पॉन्स मिला। 34 करोड़ के बजट में बनी इस ने करीब 52 करोड़ रुपए की कमाई की। फिल्म में अमीषा पटेल और रानी मुखर्जी लीड रोल में थी।
2014 में आई फिल्म पीके के एक सीन को लेकर खूब विवाद हुआ था जब एक आदमी शंकर भगवान का रूप धारण पूरे शहर में भागता नजर आता है। इसके अलावा जब फिल्म का पोस्टर रिलीज किया गया था तब भी काफी हंगामा हुआ था, क्योंकि इसमें आमिर हाथ में बड़ा सा रेडियो लिए न्यूड पोज देते नजर आए थे। विवादों के बाद भी फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। 85 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 854 करोड़ रुपए की कमाई की थी। फिल्म में अनुष्का शर्मा लीड रोल में थी।
विवादों के आमिर खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी दंगल। 2016 में आई फिल्म रेसलर गीता फोगाट की बायोपिक थी लेकिन इसमें उनके रियल लाइफ कोच की निगेटिव इमेज दिखाई थी, जिसको लेकर खूब विवाद हुआ था। विवादों के बाद भी फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। 70 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 2024 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस फिल्म को आमिर की टॉप फिल्मों में से एक माना जाता है। फिल्म में फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में थे।
ये भी पढ़ें
15 दिन में बैक-टू-बैक इतनी फिल्मों का हुआ बायकॉट, जानें अब क्यों निशाने पर आई सलमान-शाहरुख की मूवी
ऑडिशन दिया, रिजेक्ट हुई फिर ऐसे बनी श्रीकृष्ण की राधा, 8 PHOTO में देखें अब दिखती है इतनी ग्लैमरस
किसी ने 11 तो किसी ने 7 साल पहले इस कारण छोड़ा करियर, जानें अब कहां और क्या रही ये 8 TV एक्ट्रेस
खुद तो फ्लॉप हुई ही अक्षय कुमार की फिल्म भी ले डूबी लाल सिंह चड्ढा, Raksha Bandhan फ्लॉप के 5 कारण
135 करोड़ के घाटे में Laal Singh Chaddha, क्या अपनी लागत निकाल पाएंगी आमिर खान की फिल्म