- Home
- Entertianment
- TV
- 29 साल पहले TV की इस राधा को पूजते थे लोग, श्रीकृष्ण की इस एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख हैरान सभी
29 साल पहले TV की इस राधा को पूजते थे लोग, श्रीकृष्ण की इस एक्ट्रेस का ग्लैमरस लुक देख हैरान सभी
- FB
- TW
- Linkdin
श्वेता रस्तोगी जब 20 साल थी तब उन्हें रामानंद सागर के सीरियल श्रीकृष्ण में राधा का किरदार निभाने का मौका मिला था। हालांकि, यह रोल उन्हें आसानी से नहीं मिला था।
रिपोर्ट्स की मानें तो जब श्वेता रस्तोगी सीरियल के लिए ऑडिशन देने पहुंची थी तो उन्हें पहली बार में रिजेक्ट कर दिया था। श्वेता अपनी डायलॉग डिलीवरी से रामानंद सागर को इम्प्रेस नहीं कर पाई थी।
हालांकि, रामानंद सागर, श्वेता रस्तोगी की सादगी को भूला नहीं पा रहे थे क्योंकि उनके बाद जो भी ऑडिशन देने आया वह उन्हें पसंद नहीं आया। उन्होंने दोबारा श्वेता को ऑडिशन देने के लिए बुलाया। और दूसरी बार में श्वेता सिलेक्ट हो गई।
दरअसल, दूसरी बार ऑडिशन में रामानंद सागर ने श्वेता रस्तोगी को डांस करने के लिए कहा। चूंकि श्वेता ट्रेंड डांसर थी इसलिए उन्होंने परफेक्ट डांस किया और वह राधा के रोल के लिए चुन ली गई।
कहा जाता है कि रामानंद सागर स्वप्निल और श्वेता को राधा-कृष्ण के गेटअप में देखकर इतने प्रभावित होते थे कि शूटिंग से पहले वह दोनों को पैर छुआ करते थे।
1973 में मेरठ में जन्मी श्वेता रस्तोगी अब 49 साल की हो गई है। फिलहाल वे पति के साथ मुंबई में ही रहती है। बता दें कि उन्होंने 4 साल की उम्र से सीरियलों में काम करना शुरू कर दिया था।
श्वेता रस्तोगी ने 1988 में आई रेखा की फिल्म खून भरी मांग से डेब्यू किया था। इसके बाद वह कई फिल्मों में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आई। फिल्मों के साथ वह टीवी सीरियलों में भी दिखाई दी।
उन्होंने जय हनुमान, केसर, वो रहने वाली महलों की, थोड़ी सी जमीं थोड़ा का आसमां, स्त्री तेरी यही कहानी, श्री गणेश, सिया के राम, इंटरनेट वाला लव जैसे सीरियलों में काम किया है। वह अभी भी एक्टिंग फील्ड में एक्टिव है।
ये भी पढ़ें
बोल्डनेस में पूनम पांडे को भी मात दे रही अमीषा पटेल, 46 की उम्र में गजब मेंटेन कर रखा है फिगर, PHOTOS
ऐसी क्या मजबूरी रही इन 8 TV एक्ट्रेसेस की जो शादी के बाद दोबारा एक्टिंग करने नहीं जुटा पाई हिम्मत
खुद तो फ्लॉप हुई ही अक्षय कुमार की फिल्म भी ले डूबी लाल सिंह चड्ढा, Raksha Bandhan फ्लॉप के 5 कारण
135 करोड़ के घाटे में Laal Singh Chaddha, क्या अपनी लागत निकाल पाएंगी आमिर खान की फिल्म
5000 करोड़ की प्रॉपर्टी पर फूटी कौड़ी भी अपने बच्चों के नाम नहीं कर सकते सैफ अली खान, फंसा है 1 पेंच