- Home
- Entertianment
- Bollywood
- 10 साल में अक्षय कुमार ने तीनों खान के स्टारडम पर लगाया ब्रेक, अब खुद की लाज बचाना हो रहा मुश्किल
10 साल में अक्षय कुमार ने तीनों खान के स्टारडम पर लगाया ब्रेक, अब खुद की लाज बचाना हो रहा मुश्किल
- FB
- TW
- Linkdin
अक्षय कुमार ने 2012 में तीनों खानों को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ा और इंडस्ट्री के टॉप स्टार बने। 2012 में अक्षय की 5 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 413 करोड़ रुपए की कमाई की। इसमें हाउसफुल 2, राउडी राठौर और ओह माय गॉड हिट रही। खिलाड़ी 786 एवरेज रही और जोकर फ्लॉप साबित हुई।
2012 में सलमान खान की फिल्म एक था टाइगर और दबंग 2 रिलीज हुई। यह दोनों ही फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। जबकि शाहरुख खान की एक ही फिल्म जब तक है जान और आमिर खान की फिल्म तलाश रिलीज हुई।
2013 की बात करें तो इस साल अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में टॉप 5 में थे। इस साल सलमान खान लीड एक्टर के तौर पर कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। वहीं, शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस और आमिर खान की धूम 3 आई, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया।
2014 से 2018 तक अक्षय कुमार टॉप स्टार्स की लिस्ट में नंबर 2 पर रहे है। जबकि इन पांच सालों मे शाहरुख, सलमान-आमिर में से कोई एक ही टॉप पर रह पाया या कभी-कभी तो टॉप की लिस्ट से तीनों ही बाहर रहे।
2014-18 के बीच यानी पांच सालों में अक्षय कुमार की 16 फिल्में रिलीज हुई। इनमें से 11 फिल्में हिट और सेमी हिट रही। इस दौरान सलमान की 8 फिल्में रिलीज हुई, जिसमें से 5 फिल्में हिट रही। वहीं, शाहरुख की 7 फिल्म रिलीज हुई, जिसमें से 2 फिल्में हिट रही। वहीं, आमिर की 4 फिल्म रिलीज हुई और 2 हिट रही।
बात 2019 की करें तो इस साल अक्षय कुमार की 4 फिल्में मिशन मंगल, केसरी, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज रिलीज हुई। चारों ही फिल्म बैक-टू-बैट हिट रही। चारों ही फिल्मों ने 150 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन किया, वहीं इनमें से 2 तो 200 करोड़ रुपए पार कर गई। उनकी फिल्मों में करीब 756 करोड़ रुपए कमाकर बॉक्स ऑफिस पर अपना सिक्का जमाया।
2019 में सलमना खान की 2 फिल्में भारत और दबंग 3 आई। इसमें भारत तो हिट रही लेकिन दबंग 3 फ्लॉप साबित हुई। वहीं, इस साल आमिर-शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई।
2021 में कोरोना लॉकडाउन के दौरान अक्षय कुमार की सूर्यवंशी रिलीज हुई, जिसमें सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया। वहीं, सलमान का राधे और अंतिम आई, जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। वहीं, शाहरुख-आमिर स्क्रीन से गायब रहे।
हालांकि, 2022 अक्षय कुमार के लिए अच्छा नहीं रहा। उनकी तीनों ही फिल्में फ्लॉप हुई। इस दौरान सलमान-शाहरुख की कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई लेकिन आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा रिलीज हुई, जो बुरी तरह से फ्लॉप होती दिख रही है।
ये भी पढ़ें
पति अजय देवगन संग रिश्ते पर काजोल ने किया चौंकाने वाला खुलासा, बयां किया 2 बार कोख उजड़ने का दर्द भी
Shocking: 27 साल के करियर और परिवार को छोड़ सन्यासी बनी TV एक्ट्रेस, बताया क्यों उठाया ऐसा कदम
8 दिन में जितनी कमाई लाल सिंह चड्ढा ने की, उतनी अकेले आमिर खान ने वसूली फीस, इन्हें मिले इतने
वो एक्टर जिसने 17 बार 'कृष्ण' बन रचा इतिहास, लोग असल में मानने लगे थे भगवान, करते थे पूजा
लाख समझाया नहीं मानें, फिर इस कारण TV के कृष्ण को टेकने पड़े घुटने, बाद में जो हुआ नहीं कर पाए यकीन
Laal Singh Chaddha पर भारी पड़ा बायकॉट का फंडा, वरना आमिर खान की ये 4 फिल्में विवाद के बाद भी रही हिट