दबंग (2010)
इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए। भाई अरबाज के बैनर तले बनी यह फिल्म इतनी हिट रही कि सलमान और अरबाज ने मिलकर इस फिल्म के दो पार्ट और बना दिए। जहां 41 करोड़ में बनी 'दबंग' (Dabangg) ने 219 करोड़ रुपए कमाए। वहीं 2012 में आई 'दबंग 2', 68 करोड़ में बनी और इसने 265 करोड रुपए कमाए। 2019 में रिलीज हुए फिल्म के तीसरे पार्ट ने 230 करोड़ रुपए की कमाई की।