इंडियन कॉप यूनिवर्स में 'राधे' सबसे बड़ी फ्लॉप, 400 करोड़ की कमाई के साथ 'सिम्बा' सबसे बड़ी हिट

Published : Aug 03, 2022, 08:41 AM ISTUpdated : Aug 03, 2022, 09:05 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 'जब तक बैठने को न कहा जाए खड़े रहो, ये पुलिश स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं...।' खाकी वर्दी पहने जब एक युवा पुलिसवाले ने सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों के सामने यह डायलॉग बोला, उसी दिन से भारतीय सिने प्रेमियों को परदे पर खाकी वाले हीरो पसंद आने लगे। यूं तो 1973 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर 'जंजीर' (Zanjeer) से पहले भी बॉलीवुड में पुलिस पर बेस्ड कई फिल्में बनी थीं पर इस फिल्म के बाद से जो एंग्री यंग पुलिसमैन का क्रेज बना वो आज तक चला आ रहा है। तब से लेकर अब तक पुलिस पर बेस्ड 'अर्धसत्य', 'यशवंत', 'सरफरोश', 'शूल', 'खाकी', 'शहर', 'गर्व', 'गंगाजल', 'तलाश', 'दंबग' और 'राउठी राठौर' जैसी कई हिट फिल्में बन चुकी हैं। जहां सलमान खान (Salman Khan) एक 'दबंग' पुलिसवाले को लेकर तीन फिल्में बना चुके हैं। वहीं डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) तो 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' को मिलाकर एक पूरा कॉप यूनिवर्स बनाकर बैठे हैं। अगले साल अप्रैल तक वे अपने इस यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम 3' पर जुट जाएंगे जिसे वे अब तक की बिगेस्ट कॉप यूनिवर्स फिल्म बनाने जा रहे हैं। यहां इस खबर में हम आपको पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई हिट कॉप फिल्मों के बजट और कलेक्शन की जानकारी दे रहे हैं...

PREV
110
इंडियन कॉप यूनिवर्स में 'राधे' सबसे बड़ी फ्लॉप, 400 करोड़ की कमाई के साथ 'सिम्बा' सबसे बड़ी हिट

वॉन्टेड (2009)
सलमान खान स्टारर यह फिल्म 2006 में रिलीज हुई 'पोकरी' की रीमेक थी। फिल्म को प्रभुदेवा (Prabhudeva) ने निर्देशित किया और इसने सलमान के डूबते हुए करियर को फिर से संवारा। इस फिल्म से साउथ के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने भी बॉलीवुड डेब्यू किया। 35 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 118 करोड़ का कलेक्शन किया।

210

दबंग (2010)
इस फिल्म में सलमान खान एक बार फिर से पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए। भाई अरबाज के बैनर तले बनी यह फिल्म इतनी हिट रही कि सलमान और अरबाज ने मिलकर इस फिल्म के दो पार्ट और बना दिए। जहां 41 करोड़ में बनी 'दबंग' (Dabangg) ने 219 करोड़ रुपए कमाए। वहीं 2012 में आई 'दबंग 2', 68 करोड़ में बनी और इसने 265 करोड रुपए कमाए। 2019 में रिलीज हुए फिल्म के तीसरे पार्ट ने 230 करोड़ रुपए की कमाई की।

310

सिंघम (2011)
अजय देवगन (Ajay Devgn) स्टारर यह फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की पहली फिल्म थी। 40 कराेड़ में बनी इस फिल्म ने 157 करोड़ रुपए की कमाई की थी। यह हिट रही तो रोहित ने 2014 में अपने इस कॉप यूनिवर्स की दूसरी फिल्म 'सिंघम रिटर्न्स' रिलीज की। 70 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 219 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

410

राउडी राठौर (2012)
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर यह फिल्म तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'विक्रमार्कुदु' की रीमेक थी। फिल्म ने जबरदस्त बिजनेस किया। मात्र 60 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने थिएटर्स से 281 करोड़ रुपए की कमाई की।

510

मर्दानी (2014)
रानी मुखर्जी (Rani Mukherjee) स्टारर यह कॉप सीरीज भी दर्शकों को बेहद पसंद आई। 16 करोड़ में बनी इस फिल्म ने 57 करोड़ रुपए कमाए। 2019 में इसकी सीक्वल 'मर्दानी 2' रिलीज हुई। 27 करोड़ में बनी इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 67 करोड़ रुपए कमाए।

610

सत्यमेव जयते (2018)
जॉन अब्राहम (John Abraham) और मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर यह फिल्म भी सुपरहिट रही। 38 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 110 करोड़ रुपए की कमाई की। 2021 में इस फिल्म का सीक्वल भी रिलीज हुआ जिसमें जॉन अब्राहम डबल रोल में नजर आए। 95 करोड़ रुपए के बजट में बनी 'सत्यमेव जयते 2' ने मात्र 17 करोड़ रुपए कमाए। यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।

710

सिंबा (2018)
रणवीर सिंह (Ranveer singh) स्टारर यह फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की तीसरी फिल्म बनी। यह 2015 में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म 'टेंपर' (Temper) की रीमेक थी। 80 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड रुपए की धुंआधार कमाई की।

810

आर्टिकल 15 (2019)
इस फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) पहली बार पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए। अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) के निर्देशन और निर्माण में बनी यह फिल्म सुपरहिट रही। फिल्म 30 करोड़ के बजट में बनी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 93 करोड़ रुपए की कमाई की।

910

राधे (2021)
सलमान खान (Salman Khan) की यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म 'आउटलॉज' के प्लॉट पर बेस्ड थी। 110 करोड रुपए के हैवी बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मात्र 18 करोड़ की कमाए।

1010

सूर्यवंशी (2021)
रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की यह चौथी फिल्म थी। अक्षय कुमार और कटरीना कैफ (Kartrina Kaif) स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। 160 करोड़ के हैवी बजट में बनी इस फिल्म ने 295 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

और पढ़ें...

विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना के रिश्ते को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सुनकर खुश हो जाएंगे फैंस

आमिर खान चाहते थे बेटा निभाए 'लाल सिंह चड्ढा' का किरदार, इन दो लोगों ने किया मना तो खुद बने हीरो

थाईलैंड में हनीमून मना रही हैं शमा सिकंदर, पूल और बीच से सेक्सी वियर में शेयर कर रहीं तस्वीरें

Read more Photos on

Recommended Stories