एंटरटेनमेंट डेस्क. 'जब तक बैठने को न कहा जाए खड़े रहो, ये पुलिश स्टेशन है तुम्हारे बाप का घर नहीं...।' खाकी वर्दी पहने जब एक युवा पुलिसवाले ने सिनेमाघरों में बैठे दर्शकों के सामने यह डायलॉग बोला, उसी दिन से भारतीय सिने प्रेमियों को परदे पर खाकी वाले हीरो पसंद आने लगे। यूं तो 1973 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर 'जंजीर' (Zanjeer) से पहले भी बॉलीवुड में पुलिस पर बेस्ड कई फिल्में बनी थीं पर इस फिल्म के बाद से जो एंग्री यंग पुलिसमैन का क्रेज बना वो आज तक चला आ रहा है। तब से लेकर अब तक पुलिस पर बेस्ड 'अर्धसत्य', 'यशवंत', 'सरफरोश', 'शूल', 'खाकी', 'शहर', 'गर्व', 'गंगाजल', 'तलाश', 'दंबग' और 'राउठी राठौर' जैसी कई हिट फिल्में बन चुकी हैं। जहां सलमान खान (Salman Khan) एक 'दबंग' पुलिसवाले को लेकर तीन फिल्में बना चुके हैं। वहीं डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) तो 'सिंघम', 'सिंबा' और 'सूर्यवंशी' को मिलाकर एक पूरा कॉप यूनिवर्स बनाकर बैठे हैं। अगले साल अप्रैल तक वे अपने इस यूनिवर्स की अगली फिल्म 'सिंघम 3' पर जुट जाएंगे जिसे वे अब तक की बिगेस्ट कॉप यूनिवर्स फिल्म बनाने जा रहे हैं। यहां इस खबर में हम आपको पिछले कुछ सालों में रिलीज हुई हिट कॉप फिल्मों के बजट और कलेक्शन की जानकारी दे रहे हैं...