बुधवार का तीसरा ट्रेलर लाॅन्च इवेंट था अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3' का। इस मौके पर वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट पहुंची। तस्वीर में सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, बानी जे, प्रतीक बब्बर, नील भूपलम और समीर कोचर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।