8 PHOTOS: हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिखी यह एक्ट्रेस, हॉट पैंट में वॉक पर निकलीं अरबाज की गर्लफ्रेंड

Published : Oct 12, 2022, 06:22 PM ISTUpdated : Oct 12, 2022, 06:25 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बुधवार का दिन कई बॉलीवुड सेलेब्स के लिए अपने-अपने कारणों से खास रहा। कहीं कोई अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन पर नजर आया तो कहीं कोई अपनी ही फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में पहुंचा। इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और नुसरत भरुचा (Nushrratt Bharuccha) से लेकर जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) तक कई सेलेब्स स्पॉट हुए और उनकी तस्वीरें वायरल रहीं। यहां देखें अलग-अलग जगहों पर स्पॉट हुए अलग-अलग सेलेब्स की 7 तस्वीरें...

PREV
18
8 PHOTOS: हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में दिखी यह एक्ट्रेस, हॉट पैंट में वॉक पर निकलीं अरबाज की गर्लफ्रेंड

अरबाज खान की गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी अपने पेट डॉग के साथ ईवनिंग वॉक पर निकलीं। इस दौरान वे नॉटेड टी-शर्ट टॉप और हॉट पैंट में नजर आईं। वे अक्सर अपनी सोशल मीडिया पिक्चर्स को लेकर चर्चा में रहती हैं।

28

एक्ट्रेस गौहर खान ने लैक्मे फैशन वीक 2022 में रैंप वॉक की। वे आईएनआईएफडी लॉन्चपैड के लिए शो स्टॉपर रहीं। गौहर यहां साइड स्लिट वन साइड स्लीव एंड शोल्डर गाउन में नजर आईं।

38

वहीं दूसरी तरफ सोनाक्षी सिन्हा और हुमा कुरैशी ने अपनी फिल्म 'डबल XL' का ट्रेलर लॉन्च किया। इस मौके पर फिल्म से उनके को-एक्टर्स जहीर इकबाल और महत राघवेंद्र भी नजर आए। वहीं हुमा के भाई और फिल्म के को-प्रोड्यूसर साकिब सलीम भी यहां पहुंचे।

48

इवेंट में जहां हुमा पिंक शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं। वहीं सोनाक्षी ने इसके लिए येलो पैंट-सूट ऑप्ट किया। दोनों ने काफी देर तक पैपराजी को पोज दिए।

58

बुधवार को ही जान्हवी कपूर ने भी पिता बोनी कपूर के बैनर तले बनी फिल्म 'मिली' का ट्रेलर लॉन्च किया। इवेंट में जाने से पहले दोनों खार स्थित फार्मर्स कैफे के बाहर नजर आए। इस मौके पर जान्हवी डेनिम और व्हाइट शर्ट में नजर आईं।

68

बुधवार का तीसरा ट्रेलर लाॅन्च इवेंट था अमेजन प्राइम की वेब सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज सीजन 3' का। इस मौके पर वेब सीरीज की पूरी स्टार कास्ट पहुंची। तस्वीर में सायानी गुप्ता, कीर्ति कुल्हारी, मानवी गगरू, बानी जे, प्रतीक बब्बर, नील भूपलम और समीर कोचर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। 

78

इस इवेंट में एक्ट्रेस सायानी गुप्ता हद से ज्यादा रिवीलिंग ड्रेस में नजर आईं। उन्होंने डीप नेक वनपीस ऑप्ट किया। वहीं कीर्ति कुल्हारी डेनिम को-अर्ड और मानवी गगरू ब्लैक आउटफिट्स में दिखीं।

88

एक्ट्रेस नुसरत भरुचा और मलाइका अरोड़ा बांद्रा में स्पॉट हुईं। जहां नुसरत किसी दोस्त से बात करती दिखीं वहीं मलाइका अपने ऑफिस के बाहर नजर आईं। नुसरत पोल्का डॉट टॉप और स्कर्ट में थीं, वहीं मलाइका डेनिम और कोट में नजर आईं।

और पढ़ें...

Double XL Trailer: बॉडी साइज पर लोगों की सोच बदलेंगी सोनाक्षी-हुमा, खुला शिखर धवन के एक्टिंग डेब्यू का राज

'जंजीर' को रिजेक्ट करने वाले जावेद अख्तर के दावे पर नाराज हुए धर्मेंद्र, बोले- 'हकीकत दबी रह जाती है'

अमिताभ बच्चन का साथ भी नहीं बना पाया कमल हासन की बेटी का करियर, कभी धर्म बदला तो कभी लीक हुईं प्राइवेट फोटोज

80 Shades of Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के 80 लुक, जो बनाते हैं उन्हें महानायक

Read more Photos on

Recommended Stories