विजय सेतुपति से पहले साउथ के ये सुपरस्टार्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, श्रीदेवी और कमल हासन रहे सबसे सफल

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान इन दिनों साउथ के डायरेक्टर एटली कुमार के साथ काम कर रहे हैं। उनकी इस फिल्म में नयनतारा फीमेल लीड के तौर पर नजर आएंगी। वहीं चर्चा है कि फिल्म में विजय सेतुपति विलन के रोल में नजर आएंगे। यह पहला मौका नहीं है जब साउथ से कोई सुपरस्टार बॉलीवुड में डेब्यू करेगा। इंडस्ट्री में यह सिलसिला तो 1950 के दशक से चला आ रहा है। यहां इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि अब तक साउथ से किन एक्टर्स ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और वे कितने सफल रहे...

Akash Khare | Published : Jul 16, 2022 6:53 AM IST / Updated: Jul 16 2022, 12:26 PM IST

110
विजय सेतुपति से पहले साउथ के ये सुपरस्टार्स कर चुके हैं बॉलीवुड डेब्यू, श्रीदेवी और कमल हासन रहे सबसे सफल

वैजयंतीमाला
हिंदी सिनेमा में संभवत: साउथ से डेब्यू करने वाली पहली कलाकार वैजयंतीमाला को माना जाता है। उन्होंने 1951 में फिल्म 'बहार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। यह उनकी ही डेब्यू तमिल फिल्म 'वजकई' की रीमेक थी। इसके बाद 'नागिन', 'देवदास', 'साधना' और 'संगम' जैसी कई सुपरहिट फिल्में देकर वे हिंदी सिनेमा की पहली मेगा स्टार बनीं।

210

वहीदा रहमान
साउथ की पांच फिल्मों में काम करने के बाद वहीदा ने 1956 में देव आनंद के अपोजिट 'सीआईडी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इससे बाद उन्होंने 'प्यासा', 'चौदहवीं का चांद', 'साहिब बीवी और गुलाम', 'गाइड' और 'नील कमल' जैसे फिल्में दीं। वहीदा को बॉलीवुड की फीमेल और डांसिंग सुपरस्टार्स में से एक माना जाता है। 

310

कमल हासन
कमल हासन ने 1981 में एक दूजे के लिए से बॉलीवुड डेब्यू किया था। यह फिल्म भी सुपरहिट रही और कमल भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में हिट हो गए। इसके बाद वे 'सनम तेरी कसम', 'सदमा' और 'सागर' जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए। जब उनका करियर हिट हो रहा था तभी वे बॉलीवुड छोड़कर फिर से साउथ इंडस्ट्री की फिल्मों में जुट गए। फिर कुछ सालों के ब्रेक के बाद 1997 में उन्होंने 'चाची 420' जैसी हिट फिल्म भी दी। 

410

रजनीकांत
सुपरस्टार रजनीकांत ने 1983 में मल्टीस्टारर फिल्म 'अंधा कानून' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद वे 'बेवफाई' 'भगवान दादा', 'चालबाज' और 'हम' जैसी हिट हिंदी फिल्मों में भी नजर आए। 2011 में रिलीज हुई फिल्म 'रा वन' में कैमियो भी किया।

510

श्रीदेवी
श्रीदेवी ने 3 साल तक साउथ इंडस्ट्री में काम करने के बाद 1972 में फिल्म 'रानी मेरा नाम' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने 'सदमा', 'चालबाज', 'लम्हे' और 'चांदनी' जैसी कई सुपरहिट फिल्में दीं। श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली फीमेल सुपरस्टार कहा जाता है। 

610

प्रभुदेवा
बतौर एक्टर साउथ इंडस्ट्री में 8 साल तक काम करने के बाद प्रभुदेवा ने फिल्म 'अग्निवर्षा' से बॉलीवुड में बतौर एक्टर डेब्यू किया था। हालांकि इससे पहले वे 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'पुकार' के गाने में माधुरी दीक्षित के साथ नजर आए थे जो सुपरहिट साबित हुआ था। इसके बाद कई और फिल्मों में भी डांस सॉन्गस में नजर आए। 2013 में आई 'एबीसीडी' सुपरहिट साबित हुई। बतौर डायरेक्टर 'वॉन्टेड' और 'राउडी राठौर' जैसी हिट फिल्में भी दे चुके हैं।

710

माधवन
2001 में सुपरहिट फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसके बाद 'रंग दे बसंती', 'गुरु', '3 इडियट्स', 'तनु वेड्स मनु' जैसी हिट फिल्में दे चुके हैं। हाल ही में रिलीज हुई 'रॉकेट्री' के लिए तारीफें बटोर रहे हैं।

810

प्रकाश राज
12 साल साउथ में काम करने के बाद प्रकाश राज ने 2002 में नाना पाटेकर स्टारर शक्ति में छोटे से रोल से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद 2009 में 'वॉन्टेड', फिर 'सिंघम' और 'दंबग 2' जैसी फिल्मों में विलन का रोल निभाकर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई। आज प्रकाश बॉलीवुड में जाना-पहचाना नाम हैं।

910

इलियाना डी क्रूज
2012 में रणबीर कपूर स्टारर 'बर्फी' से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली इलियाना ने बीते दस साल में 9 हिंदी फिल्में और सिर्फ एक तेलुगु फिल्म की है। 'रुस्तम', 'बादशाहो' और 'रेड' जैसी फिल्मों में नजर आईं। 

1010

धनुष
2013 में फिल्म रांझणा से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह सुपरहिट साबित हुई। इसके बाद 2015 में अमिताभ बच्चन के साथ शमिताभ में नजर आए पर इस बार फिल्म फ्लॉप हो गई। इसके बाद 6 साल बॉलीवुड से दूर रहे। पिछले साल 'अतरंगी रे' जैसी हिट फिल्म में नजर आए। बॉलीवुड में भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग बना चुके हैं।

इन्होंने भी किए बॉलीवुड डेब्यू

एक्ट्रेसेस: रेखा, हेमा मालिनी, जयाप्रदा, मीनाक्षी शेषाद्री, श्रेया सरन, असिन, काजल अग्रवाल, तमन्ना, श्रुति हसन और रकुल प्रीत सिंह

एक्टर्स: मोहनलाल, नागार्जुन, वेंकटेश, विक्रम, सिद्धार्थ, पृथ्वीराज सुकुमारन, रामचरण, दुलकर सलमान, राणा दग्गुबाती और प्रभास

और पढ़ें...

सुबह से शाम तक में बदल गई कटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म की रिलीज डेट, फैंस बोले-'क्यूटेस्ट घोस्ट'

विवेक अग्निहोत्री को महंगा पड़ा शाहरूख और सलमान का मजाक उड़ाना, ट्रोलर्स ने दिए उन्हें ये करारे जवाब

Movie Review : एक अच्छी शुरुआत के बाद रन आउट हुई 'शाबाश मितु', तापसी के कंधों पर टिकी है पारी

फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चित रहीं सुष्मिता, 24 साल में मिला सिर्फ एक बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos