10 फोटोज में देखिए स्टार्स ने कैसे मनाया रक्षा बंधन

Published : Aug 11, 2022, 08:01 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. 11 अगस्त को पूरे देश में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया गया। इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स भी कहां पीछे रहने वाले थे। कंगना रनोट से लेकर कृति सेनन और साउथ सुपरस्टार यश से लेकर कार्तिक आर्यन तक कई बॉलीवुड सेलेब्स ने देश वासियों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं। एक्ट्रेस अदा शर्मा ने तो मुंबई की सड़कों पर उतरकर ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स को राखी बांधकर सुरक्षा वचन लिया। वहीं कई सेलेब्स जो अपने सिबलिंग्स से दूर थे उन्होंने तस्वीरें शेयर कर ही उन्हें याद किया। इन 10 तस्वीरों में देखें बॉलीवुड के सेलेब्स ने किस तरह सेलिब्रेट किया रक्षा बंधन का त्योहार...

PREV
110
10 फोटोज में देखिए स्टार्स ने कैसे मनाया रक्षा बंधन

एक्ट्रेस कंगना रनोट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर करते हुए अपने भाई अक्षत रनोट को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दीं। इस साल वे अपने भाई से मिलने नहीं जा पाईं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों डेंगू से पीड़ित है और साथ ही अपने बैनर तले बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग में बिजी हैं।  

210

वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहनों के साथ यह तस्वीर शेयर की। वरुण ने लिखा, 'हैप्पी रक्षा बंधन भाई लोग और बहन लोग, खुश रहो। '

310

वहीं '1920' और 'कमांडो' फेम एक्ट्रेस अदा शर्मा ने मुंबई में ऑटो वाले भैया को राखी बांध कर सुरक्षा वचन लिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

410

कृति सेनन हर साल अपनी छोटी बहन नुपुर सेनन के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट करती हैं। नुपुर ने यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी राखी, उस बहन को जिसने हमेशा एक भाई से भी बढ़कर मेरी रक्षा की है।'

510

कार्तिक आर्यन ने भी सोशल मीडिया पर अपनी बहन कृतिका तिवारी के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए फैंस को रक्षा बंधन की बधाई दी। उन्होंने लिखा, 'हैप्पी राखी, हमेशा मेरी रक्षा करने वाली।'

610

अनन्या पांडे ने कजिन ब्रदर अहान पांडे के साथ रक्षा बंधन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर कीं।

710

संजय दत्त ने अपनी बहनों प्रिया दत्त और नम्रता कुमार के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की। इसे शेयर करते हुए संजय ने लिखा, 'यह जानते हुए कि मैं आप दोनों को मैं हमेशा अपने पास खड़ा हुआ पाऊंगा, मुझे प्रसन्नता का अनुभव होता है। हमेशा मेरी ताकत बने रहने के लिए धन्यवाद।' संजय की इस तस्वीर में पिता सुनील दत्त भी नजर आ रहे हैं।

810

'केजीएफ' फेम साउथ के सुपरस्टार यश ने भी अपने घर पर बहन के साथ रक्षा बंधन मनाया। तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'सभी को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।'

910

सारा अली खान इन दिनों परिवार से दूर लंदन वैकेशन पर हैं। उन्होंने वहां से अपने भाईयों और परिवार के साथ तस्वीरें शेयर करके भाई इब्राहिम खान को याद किया। 

1010

सोनम कपूर ने भाईयों के साथ पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हैप्पी राखी मेरे भाईयों। आप सभी को अपने जीवन में पाकर मैं धन्य हूं।' बता दें कि सोनम जल्द ही मां बनने वाली हैं।

और पढ़ें...

दिशा पाटनी के बाद टाइगर श्रॉफ को मिली नई गर्लफ्रेंड? जानिए कौन है यह एक्ट्रेस

पहले जितना हंसाएगी बाद में उतना ही रुलाएगी अक्षय की 'रक्षा बंधन' 

'लाल सिंह चड्ढा' और 'रंक्षा बंधन' से पहले इस साल इन 8 फिल्मों का भी किया गया विरोध, एक ने कमाए 340 करोड़ रुपए

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Photos on

Recommended Stories