अक्षय कुमार की पहली और सबसे पुरानी फ्रेंचाइजी है 'खिलाड़ी', जिसकी 8 फ़िल्में पर्दे पर रिलीज हो चुकी हैं। 1992 में फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म 'खिलाड़ी' आई और इसके बाद उन्होंने इस फ्रेंचाइजी की 7 अन्य फ़िल्में 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'सबसे बड़ा खिलाड़ी' (1995), 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996), 'मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी' (1997), 'इंटरनेशनल खिलाड़ी' (1999), 'खिलाड़ी 420) और 'खिलाड़ी 786 (2012) आईं। इनमें से 7 सफल रहीं, सिर्फ एक 'खिलाड़ी 420' फ्लॉप हुई थी।