बप्पी लाहिरी को जोशीले डांस नंबर्स के लिए जाना जाता है। अपने समय के दिग्गज म्यूजिक कंपोजर बप्पी लाहिरी को डिस्को किंग ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में जन्मे बप्पी का असली नाम आलोकेश लाहिरी है। बप्पी बॉलीवुड इंडस्ट्री में उन्होंने डिस्को और रॉक म्यूजिक से धमाल मचा दिया था ।