1. एलओसी: करगिल (LOC: Kargil)
'बॉर्डर' जैसी वॉर फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर जेपी दत्ता की यह 'एलओसी करगिल' करगिल युद्ध पर पहली फिल्म बनी थी। यह 12 दिसंबर 2003 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, करीना कपूर, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, करण नाथ, अक्कीनेनी नागार्जुन, अक्षय खन्ना, रानी मुखर्जी, मनोज बाजपेयी, आशुतोष राणा, करीना कपूर, ईशा देओल, रवीना टंडन, प्रीति झंगियानी और महिमा चौधरी जैसे हिंदी सिनेमा के तमाम बेहतरीन कलाकारों की फौज थी। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने कैप्टन विक्रम बत्रा का यादगार किरदार निभाया था। चार घंटे लंबी यह फिल्म हिंदी सिनेमा की लंबी फिल्मों में से एक थी। फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था।