2013 में संजय दत्त ने तीन फिल्मों 'जिला गाजियाबाद', 'पुलिसगिरी' और 'जंजीर' में अहम किरदार निभाते नज़र आए। बॉक्स ऑफिस पर इन तीनों फिल्मों ने क्रमशः लगभग 16 करोड़, 16.81 करोड़ और 15.19 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीनों फ़िल्में फ्लॉप साबित हुईं। 'हम हैं राही कार के' टाइटल वाली एक फिल्म में संजय दत्त ने कैमियो भी किया था। लेकिन यह डिजास्टर साबित हुई थी।