सार
रविवार को इनकम टैक्स दिवस के मौके पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने सबसे ज्यादा और तेजी से टैक्स भरने वाले नागरिकों का सम्मान किया। अक्षय कुमार बॉलीवुड और रजनीकांत तमिलनाडु के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले एक्टर बने हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) तमिलनाडु के सबसे ज्यादा भरने वाले अभिनेता बने हैं। इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है। डिपार्टमेंट की ओर से 71 साल के रजनीकांत को सम्मान पत्र दिया गया है, जो उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने रिसीव किया। ऐश्वर्या ने 24 जुलाई को हुई इस सेरेमनी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर खुद को गौरवान्वित बताया है।
यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' प्रभास की FEES के आगे बौने हैं अक्षय-सलमान, देश के 8 सबसे महंगे एक्टर्स में 5 तो सिर्फ साउथ के हैं
ऐश्वर्या ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को शुक्रिया कहा
तस्वीरों में ऐश्वर्या रजनीकांत का सम्मान पत्र प्राप्त करती और उसके साथ पोज देती दिखाई दे रही हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "एक हाई और सबसे जल्दी टैक्स भरने वाले की गर्वित बेटी। इनकम टैक्स दिवस पर अप्पा को सम्मानित करने के लिए तमिलनाडु और पुडुचेरी के इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का बहुत-बहुत शुक्रिया।" इसके साथ उन्होंने बताया है कि अप्पा की ओर से यह सम्मान उन्होंने रिसीव किया है। इस इवेंट में तेलंगाना की राज्यपाल और पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर डॉ. तमिलसाई सुंदरराजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थीं।
अक्षय कुमार हिंदी के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता
रविवार को मुंबई में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) का सम्मान इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से किया गया। वे हिंदी सिनेमा के सबसे ज्यादा टैक्स भरने वाले अभिनेता बने हैं। यूके में अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रहे अक्षय कुमार की ओर से उनका सम्मान पत्र उनकी टीम ने प्राप्त किया था।
रजनीकांत की फीस 100 करोड़ रुपए से ऊपर
खैर बात रजनीकांत की करते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो वे देश के उन एक्टर्स में से एक हैं, जो सबसे ज्यादा फीस लेते हैं। बताया जाता है कि अपनी पिछली कुछ फिल्मों के लिए रजनीकांत ने 118 करोड़ रुपए तक फीस के तौर पर लिए हैं। देश में वे सबसे ज्यादा फीस लेने वाले वे चौथे स्टार हैं। रजनीकांत को बड़े पर्दे पर पिछली बार फिल्म 'अन्नाथे' में देखा गया था, जो 4 नवम्बर 2021 को रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने से चूक गई थी।
उनकी अपकमिंग फिल्म 'जेलर' है, जिसे नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। माना जा रहा है कि यह अगस्त में फ्लोर पर आ जाएगी। फिल्म में रजनीकांत के साथ कन्नड़ फिल्मों के अभिनेता शिवराज कुमार, बॉलीवुड फिल्मों की अदाकारा ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai), तमिल-तेलुगु फिल्मों की एक्ट्रेस प्रियंका मोहन और राम्या कृष्णन के काम करने की चर्चा है। फिल्म की रिलीज डेट फिलहाल सामने नहीं आई है।
और पढ़ें...
पैपराजी ने ऐसा क्या पूछ लिया कि राखी सावंत को आ गया 'गुस्सा', सरेआम करने लगीं हाथापाई
65 साल के सनी देओल दो हफ्ते से US में करा रहे इलाज, जानिए आखिर ऐसा क्या हुआ कि विदेश ही जाना पड़ा