1999 में भारत और पाकिस्तान के बीच करगिल युद्ध (Kargil War) हुआ। इस युद्ध में पहली बार 32000 फीट की ऊंचाई पर वायुसेना ने किसी ऑपरेशन को अंजाम दिया था। इसे ऑपरेशन विजय (Operation Vijay) के नाम से भी जाना जाता है। 26 जुलाई 1999 को भारत ने इस युद्ध में विजय हासिल की थी। इस दिन को हर वर्ष करगिल विजय दिवस (Kargil Vijay Diwas) के रूप में मनाया जाता है। इस युद्ध से प्रेरणा लेकर बॉलीवुड में कई फिल्में बनीं। इन फिल्मों में 'एलओसी करगिल', 'लक्ष्य' और 'शेरशाह' मुख्य हैं। हालांकि, ऐसी सिर्फ तीन फिल्में ही नहीं हैं। इस खबर में हम आपको उन फिल्मों को बारे में बता रहे हैं जिनमें करगिल विजय की गाथा पेश की गई...