अमिताभ बच्चन का साथ भी नहीं बना पाया कमल हासन की बेटी का करियर, कभी धर्म बदला तो कभी लीक हुईं प्राइवेट फोटोज

एंटरटेनमेंट डेस्क. दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार कमल हासन और सारिका की बेटी अक्षरा हासन बुधवार यानी 12 अक्टूबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। चेन्नई, मुंबई और बैंग्लोर में पली-बढ़ी अक्षरा ने 2010 में अपने करियर की शुरुआत बतौर सहायक निर्देशक की थी। इस दौरान उन्हें मणिरत्न की फिल्म 'कडल' समेत कई फिल्मों में एक्टिंग करने का ऑफर मिला जिन्हें उन्होंने रिजेक्ट कर दिया। बाद में 2015 में उन्होंने बॉलीवुड से अपना एक्टिंग डेब्यू किया। अक्षरा अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं। आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से...

Akash Khare | Published : Oct 12, 2022 2:31 AM IST
15
अमिताभ बच्चन का साथ भी नहीं बना पाया कमल हासन की बेटी का करियर, कभी धर्म बदला तो कभी लीक हुईं प्राइवेट फोटोज

अक्षरा एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ-साथ स्क्रीन राइटर भी हैं। करियर की शुरुआत में अक्षरा ने कई एड फिल्मों में भी बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। इस दौरान उन्होंने कई बड़ी फिल्मों को रिजेक्ट किया। पिता कमल हासन की अनरिलीज्ड फिल्म 'शाबाश नायडू' पर भी उन्होंने अपनी बड़ी बहन श्रुति हासन के साथ मिलकर काम किया।

25

साल 2015 में अक्षरा ने अमिताभ बच्चन की फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड डेब्यू किया। यह सुपरस्टार धनुष की भी बॉलीवुड में दूसरी फिल्म थी। अमिताभ और धनुष जैसे एक्टर्स के होने के बावजूद भी आर बाल्की निर्देशित इस फिल्म की कहानी को सराहा नहीं गया और अक्षरा की ड्रीम डेब्यू फिल्म फ्लॉप हो गई।

35

इसके दो साल बाद अक्षरा एक लो बजट फिल्म 'लाली की शादी में लड्डू दीवाना' में नसीरुद्दीन शाह के बेटे के अपोजिट नजर आईं। यह उनकी दूसरी और आखिरी हिंदी फिल्म साबित हुई। बाद में उन्होंने साउथ इंडियन फिल्मों का रुख किया और अजित कुमार जैसे सुपरस्टार के साथ 'विवेगम' में नजर आईं। अब तक वे पांच फिल्मों (2 हिंदी व 3 तमिल) और एक वेब सीरीज (फिंगरटिप) में काम कर चुकी हैं। वहीं उनकी अपकमिंग फिल्में 'Agni Siragugal' और 'Jwala' हैं।

45

भले ही अक्षरा का फिल्मी करियर अब तक अच्छा नहीं रहा पर विवादों से उनका गहरा नाता रहा है। 2018 में अक्षरा हासन की कुछ प्राइवेट पिक्चर्स इंटरनेट पर लीक हो गई थीं। इन तस्वीरों में अक्षरा अंडरगारमेंट्स में सेल्फी लेती नजर आ रही थीं। इन फोटोज के लीक होने के बाद उनके एक्स बॉयफ्रेंड और रति अग्निहोत्री के बेटे तनुज विरवानी सवालों के घेरे में आ गए थे।

55

वहीं कभी खुद को नास्तिक बताने वालीं अक्षरा हासन ने 2017 में अपना धर्म बदल लिया था। उन्होंने हिन्दू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया था। धर्म परिवर्तन को लेकर उनका कहना था कि उन्होंने खुद बौद्ध धर्म पर विश्वास करने के बाद यह कदम उठाया।

पढ़ें ये खबरें भी...

80 Shades of Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के 80 लुक, जो बनाते हैं उन्हें महानायक

Happy Birthday Amitabh Bachchan: प्रिंटेड कुर्ता पहनकर सदी के महानायक ने किया फैंस का अभिवादन

'झलक दिखला जा' के सेट से 10 PHOTOS: बैले डांस करती दिखीं रुबीना, प्रमोशन के लिए पहुंचे सिद्धार्थ मल्होत्रा

डीप नेक वाले रेड हॉट गाउन में प्रियंका चोपड़ा ने लगाई आग, पति के साथ दोस्त की शादी में पहुंचीं

HAPPY BIRTHDAY AMITABH BACHCHAN: इन 10 लोगों की मदद के बिना महानायक नहीं बन पाते अमिताभ बच्चन

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos