1. दिलीप कुमार और मधुबाला : मुगल-ए-आजम
साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'मुगल-ए-आजम' को बनने में 16 साल का लंबा वक्त लग गया था। फिल्म में जहां दिलीप कुमार ने शहजादे सलीम की भूमिका निभाई थी। वहीं, मधुबाला अनारकली की भूमिका में थीं। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों को प्यार भी हुआ और उनका रिश्ता भी टूटा। दोनों की इस तकरार और कई वजहों से फिल्म में देरी होती गई और फिल्म का बजट बढ़ता गया। उस दौर में जहां आमतौर पर एक फिल्म 10 से 15 लाख के बजट में बन जाया करती थी, वहीं 'मुगल-ए-आजम' का बजट डेढ़ करोड़ तक पहुंचा था।