1. अमिताभ बच्चन: प्रभास और रश्मिका के साथ आएंगे नजर, पहली बार साउथ की फिल्म में गाना भी गाएंगे
बॉलीवुड के मेगा स्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों फिल्म 'गुड बाय' की शूटिंग कर रहे हैं जिसमें 'पुष्पा' (Pushpa) फेम एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) उनकी बेटी के रोल में नजर आएंगी। इसके अलावा वे 'प्रोजेक्ट के' पर भी जुटे हुए हैं जिसमें वे 'बाहुबली' (Bahubali) फेम सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ काम कर रहे हैं। इस साइंस फिक्शन फिल्म को साउथ के डायरेक्टर नाग अश्चिन डायरेक्ट कर रहे हैं। यह तेलुगु और हिंदी में एक साथ शूट हो रही है। इस फिल्म के जरिए दीपिका पादुकोण भी तेलुगु इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। हाल ही में हैदराबाद से बच्चन साहब की प्रभास, नानी, दुलकर सलमान, राघवेंद्र राव, प्रशांत नील और नाग अश्विन के साथ एक तस्वीर भी सामने आई है जो वायरल है। इन सबके अलावा बिग बी कन्नड़ फिल्म 'बटरफ्लाई' से भी बतौर प्लेबैक सिंगर जुड़े हैं। यह पहला मौका है जब वे किसी साउथ की फिल्म में गाना गाने जा रहे हैं। बता दें कि 'बटरफ्लाई' कंगना रनोट (Kangna Ranaut) स्टारर 'क्वीन' की रीमेक है।