बॉलीवुड ब्रीफ: विजय को डेट करने पर क्या बोलीं रश्मिका, इस सीरीज से डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन

एंटरटेनमेंट डेस्क. इंडस्ट्री में दिन भर में कई तरह की खबरें चलती रहती हैं। कभी कोई प्रोजेक्ट अनाउंस होता है तो कहीं कोई अपने रिलेशनशिप पर बयान देता है। कहीं कोई विवादित बयान दे रहा होता है तो कहीं कोई एक्टर फैंस से ट्रोल हो रहा होता है। यहां हर पल कुछ न कुछ घटता रहता है। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं बॉलीवुड ब्रीफ राउंड अप, जहां आप दिन भर की बॉलीवुड की पांच बड़ी ख़बरें एक साथ पढ़ सकते हैं। तो चलिए जानते हैं आज बॉलीवुड में क्या क्या हुआ...

Akash Khare | Published : Aug 11, 2022 4:31 PM IST
15
बॉलीवुड ब्रीफ:  विजय को डेट करने पर क्या बोलीं रश्मिका, इस सीरीज से डेब्यू करेंगे शाहरुख खान के बेटे आर्यन

असम के सीएम ने आमिर खान को किया आमंत्रित
देश की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर आमिर खान इस साल असम में स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएंगे। एक्टर को असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इसके साथ ही सीएम ने आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की पूरी टीम को भी इनवाइट किया है।

25

रश्मिका ने डेटिंग पर दिया बड़ा बयान
रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा को लेकर लगातार खबरें आती रहती हैं कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं। अब अपने हालिया इंटरव्यू में खुद रश्मिका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, 'जहां मेरे प्रशंसक मेरे और विजय के रिलेशनशिप के बारे में जानने को उत्सुक हैं, वहीं मैं लोगों को याद दिलाना चाहती हूं कि मैं पांच फिल्मों में भी काम कर रही हूं।'

35

मैचमेकर आंटी बोलीं- निक से बड़ी दिखती हैं प्रियंका
मैचमेकर सीमा आंटी उर्फ सीमा टपारिया के शो ‘इंडियन मैचमेकिंग’ का दूसरा सीजन नेटफ्लिक्स पर हाल ही में शुरू हुआ है। शो के पहले एपिसोड में सीमा ने प्रियंका और निक की जोड़ी पर टिप्पणी की हैं। शो पर मैचमेकिंग और लाइफ पार्टनर रिलेटेड टिप्स देते हुए सीमा ने कहा'प्रियंका और निक ने शादी कर ली है, लेकिन ये एक अच्छा मैच नहीं है। निक उनके सामने बहुत छोटे दिखते हैं और प्रियंका बड़ी दिखती हैं।'

45

तमन्ना भाटिया संग काम करेंगे सुनील ग्रोवर
कभी कपिल शर्मा का शो प्रोड्यूस करने वाली बहनें प्रीति और नीति सिमोस जल्द एक नया प्रोजेक्ट लेकर आने वाली हैं। इस प्रोजेक्ट में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया लीड रोल में हैं। वहीं अब सुनने में आया है कि इस प्रोजेक्ट पर उन्हें सुनील ग्रोवर ने जॉइन कर लिया है।

55

कॉमिक वेब सीरीज की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले हैं। हालांकि, आर्यन बतौर एक्टर नहीं बल्कि बतौर राइटर डेब्यू करने का प्लान बना रहे हैं। ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आर्यन इन दिनों एक कॉमिक वेब सीरीज की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं। वे अगले दो से तीन महीनों में इसे पूरा भी कर भी लेंगे।

और पढ़ें...

10 फोटोज में देखिए स्टार्स ने कैसे मनाया रक्षा बंधन

पहले जितना हंसाएगी बाद में उतना ही रुलाएगी अक्षय की 'रक्षा बंधन' 

'लाल सिंह चड्ढा' और 'रंक्षा बंधन' से पहले इस साल इन 8 फिल्मों का भी किया गया विरोध, एक ने कमाए 340 करोड़ रुपए

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos