एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म इंडस्ट्री में वैसे तो ऐसे कई सितारे हैं जो आसमान की बुलंदियों पर हैं लेकिन इंडस्ट्री में एक ऐसा सितारा भी हैं जिसने 11 अक्टूबर 1942 को इलाहाबाद में जन्म लिया और अपनी अदाकारी के टैलेंट से हर पीढ़ी को अपना मुरीद बना लिया। जी हां हम बात कर रहे हैं सदी के महानायक सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की जो लगभग 6 दशकों से हमारा मनोरंजन करते आ रहे हैं। इस दौरान अमिताभ बच्चन के जीवन में कई बार उतार-चढ़ाव आए। करियर के शुरुआती 5 साल तक वे फ्लॉप फिल्में देते रहे और फिर 1973 में आई 'जंजीर' से उनकी किस्मत बदल गई। भले ही बच्चन साहब आज इस मुकाम तक अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर ही पहुंचे हैं पर फिर भी कई ऐसे लोग हैं जिनकी मदद के बिना बिग बी आज यह मुकाम हासिल नहीं कर पाते। इस खबर में हम ऐसे ही लोगों के बारे में जानेंगे जिनके बिना अमिताभ बच्चन एक्टर तो होते पर सुपरस्टार नहीं बन पाते...