सार
एक ओर जहां ओम राउत की फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है वहीं दूसरी तरफ फिल्म पर लगातार धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप लग रहे हैं। इसी बीच रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने फिल्म का बचाव किया है। इस खबर में जानिए उन्होंने क्या कहा...
एंटरटेनमेंट डेस्क. 'बाहुबली' फेम प्रभास (Prabhas), सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और कृति सेनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' का टीजर नवरात्र के मौके पर अयोध्या में लॉन्च किया गया था और तभी से यह चर्चा में है। इसे लेकर पूरे देश से ही 'आदिपुरुष' को लेकर बवाल मचा हुआ है। फिल्म को ग्राफिस और किरदारों को गलत तरीके से पेश करने के लिए ट्रोल किया जा रहा है। वहीं इसकी तुलना 1987 में आई रामानंद सागर की 'रामायण' से भी की गई। उस 'रामायण' में काम करने वाले अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी जैसे एक्टर्स भी इस फिल्म को लेकर आपत्ति जता चुके हैं पर हाल ही में रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने इस मामले पर अपनी बात रखते हुए फिल्म का बचाव किया है।
आखिर क्या बोले प्रेम सागर
रामानंद सागर के बेटे प्रेम सागर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'आप किसी को कुछ भी बनाने से कैसे रोक सकते हैं? समय के साथ धर्म बदलता है और ओम राउत ने वही किया जो उन्हें ठीक लगा।' हालांकि, प्रेम ने फिल्म का पक्ष लेने से इनकार करते हुए कहा, 'ओम राऊत ने अपनी इस फिल्म का टाइटल 'रामायण' नहीं रखा है, तो इस तरह से देखा जाए तो उन्होंने कुछ गलत नहीं किया।' इसके साथ ही प्रेम सागर ने यह भी कहा कि ओम राउत इस प्रोजेक्ट को कैंसल कर देते अगर किसी किरदार का गलत तरीके से चित्रण होता और इसकी वजह है उनकी संस्कृति और संस्कार।
खिलजी से हुई तुलना
बात करें फिल्म 'आदिपुरुष' की तो इसमें प्रभास- श्रीराम, कृति- सीता और सैफ- रावण का किरदार निभा रहे हैं। टीजर रिलीज होने के बाद से फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे सैफ के लुक की तुलना मुगल शासक खिलजी से की गई। वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के बायकॉट की मांग भी उठ रही है। अब लगभग 500 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का भविष्य क्या होगा यह आने वाला वक्त ही तय करेगा।
लॉकडाउन में भी पसंद किया गया था शो
बता दें कि रामानंद सागर की 'रामायण' साल 1987 में दूरदर्शन पर टेलीकास्ट हुई थी। इसे दर्शकों ने हद से ज्यादा पसंद किया था। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 33 साल बाद भी जब लॉकडाउन में इस शो को दोबारा टेलीकास्ट किया गया तो लोगों ने इसे वैसा ही रिस्पॉन्स दिया जैसा सालों पहले दिया था।
पढ़ें ये खबरें भी...
पैरेंट्स बनने के बाद विवादों में फंसे नयनतारा-विग्नेश, जानिए अब होगी किस बात की जांच
जानिए सारा अली खान को एयरपोर्ट पर देखकर फैंस को क्यों याद आईं उर्फी जावेद, दे डाली यह नसीहत