PHOTOS: एक-दूजे के हुए गौहर खान और जैद दरबार, निकाह के बाद हाथों में हाथ डाले मुस्कुराता दिखा कपल

मुंबई। बिग बॉस 7 की कंटेस्टेंट रहीं गौहर खान (Gauhar Khan) ने अपने ब्वॉयफ्रेंड जैद दरबार (Zaid Darbar) से निकाह कर लिया है। शुक्रवार को मुंबई के ITC ग्रांड मराठा होटल में दोनों का निकाह हुआ। निकाह सेरेमनी की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिनमें गौहर पति के हाथों में हाथ डाले मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान गौहर ने जहां सिल्वर और क्रीम कलर का शरारा पहना, वहीं उनके पति जैद दरबार भी मैचिंग शेरवानी में नजर आए। गौहर ने अपने लुक को मांग टीका, नेकलेस और हैवी ईयररिंग से कम्पलीट किया।

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2020 9:24 AM IST / Updated: Dec 25 2020, 03:07 PM IST
18
PHOTOS: एक-दूजे के हुए गौहर खान और जैद दरबार, निकाह के बाद हाथों में हाथ डाले मुस्कुराता दिखा कपल

निकाह सेरेमनी के बाद हुए फोटो सेशन में गौहर और जैद एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे थे। गौहर की बहन निगार खान भी नजर आईं। निगार ने गोल्डन-क्रीम साड़ी पहन रखी थी। 

28

बता दें कि जैद दरबार और गौहर काफी वक्त तक रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी के बंधन में बंधे हैं। गौहर जहां पॉपुलर बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस हैं। वहीं, जैद दरबार चर्चित सिंगर और म्यूजिक कम्पोजर इस्माइल दरबार के बेटे हैं। 

38

पेशे से जैद एक एक्टर, डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं। जैद की गौहर संग जोड़ी फैंस को काफी पसंद आती है।

48

इससे पहले गुरुवार को गौहर की मेहंदी और हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं। गौहर ने फोटो के साथ लिखा था- 'मेहंदी की रात आई। शुक्रिया मेरी जान। 
 

58

गौहर ने आगे लिखा था- 'आप लोग भले ही शादी में शरीक नहीं हो पाए लेकिन आपका प्यार जरूर मेरे साथ है। इस खास मौके पर आपका भेजा हुआ ये आशीर्वाद पहने रहना बहुत खास है मेरे लिए, ये आपके लिए है।

68

गौहर और जैद की रिंग सेरेमनी के दौरान की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। रिंग सेरेमनी में गौहर मांग टीका और हैवी नेकलेस के साथ शरारा पहने नजर आई थीं। इस फंक्शन में भी दोनों ने मैचिंग कलर की ड्रेस पहनी थी। 

78

न्यूली वेड कपल आज शाम अपनी फैमिली और फ्रैंड्स के लिए रिसेप्शन भी होस्ट करने वाला है।

88

निकाह सेरेमनी के बाद मुस्कुराते हुए जैद और गौहर खान।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos