8 PHOTOS: जब बेटी सुहाना पर खूबसूरती और स्टाइल के मामले में भारी पड़ीं गौरी, 50 की उम्र में भी लगती हैं 25 की

Published : Aug 28, 2021, 11:37 AM ISTUpdated : Aug 28, 2021, 12:30 PM IST

मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) भले ही लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, लेकिन खूबसूरती और स्टाइल के मामले में वो किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं हैं। ऐसा हम नहीं कर रहे बल्कि गौरी खान की सोशल मीडिया पर वायरल कुछ तस्वीरें खुद कहती हैं। यहां तक कि कई बार तो गौरी खान अपनी 21 साल की बेटी सुहाना (Suhana Khan) को भी मात देती हैं। बता दें कि गौरी खान कुछ दिनों पहले सर्बिया के ब्रेलग्रेड में वेकेशन एन्जॉय कर रही थीं। इस दौरान गौरी और उनकी बेटी सुहाना ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वो सुहाना से भी ज्यादा स्टाइलिश लग रही थीं। 50 की उम्र में भी बेटी सुहाना से ज्यादा स्टाइलिश दिखती हैं गौरी...  

PREV
18
8 PHOTOS: जब बेटी सुहाना पर खूबसूरती और स्टाइल के मामले में भारी पड़ीं गौरी, 50 की उम्र में भी लगती हैं 25 की

इस दौरान सुहाना जहां कटआउट ड्रेस पहने नजर आईं, वहीं गौरी ने मिलिट्री ग्रीन कलर की हॉट शॉर्ट पैंट पहनी थी। इसके साथ ही वो हाफ स्लीव्स वाले टॉप में दिखीं। इस लुक में गौरी खान बेहद कूल और ग्लैमरस नजर आ रही थीं। 

28

सुहाना खान भले ही अपने बोल्ड लुक्स को लेकर सुर्खियों में रहती हैं लेकिन 50 साल की उम्र में भी उनकी मम्मी गौरी किसी से कम नहीं हैं। कई बार तो गौरी बोल्डनेस के मामले में भी बेटी सुहाना पर भारी पड़ती नजर आती हैं। 

38

बता दें कि शाहरुख की पत्नी गौरी खान बेहतरीन डिजाइनर होने के साथ ही साथ एक अच्छी आर्किटेक्चर भी हैं। कुछ दिनों पहले उन्हें आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट इंडिया नाम की कंपनी ने अपनी 'एडी100' लिस्ट में शामिल करते हुए उन्हें अवॉर्ड दिया था। इस पर शाहरुख ने चुटकी लेते हुए कहा था- 'चलो घर में किसी को तो अवॉर्ड मिल रहे हैं।' 

48

शाहरुख खान की बेटी सुहाना अभी पढ़ाई कर रही हैं। इसके साथ ही साथ सुहाना ने एक्टिंग का कोर्स भी किया है। सुहाना फिलहाल एक्टिंग की बारीकियां सीख रही हैं। वैसे, कई बार सुहाना के एक्सप्रेशन देखकर लगता है कि वो जल्द ही बड़े पर्दे पर आने की तैयारी में हैं। वैसे, सुहाना एक शॉर्ट फिल्म 'द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू' में नजर आ चुकी हैं। इस शॉर्ट फ‍िल्म में सुहाना ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी।

58

वहीं, उनकी मम्मी गौरी की बात करें तो शाहरुख से उनकी पहली मुलाकात दिल्ली में हुई थी। शाहरुख ने करीब 9 साल तक गौरी को डेट किया था। इसके बाद दोनों ने 25 अक्टूबर, 1991 को शादी की। कपल के तीन बच्चे बेटा आर्यन, बेटी सुहाना और सबसे छोटा बेटा अबराम खान हैं। 

68

25 अक्टूबर, 1991 को शाहरुख ने गौरी छिब्बर को अपना हमसफर बनाया था, तब से अब तक दोनों ने साथ में अपनी जिंदगी के अच्छे और बुरे पल बिताए हैं। शाहरुख और गौरी स्कूल के समय से एक दूसरे से प्यार करते थे और कई सालों के अफेयर के बाद दोनों ने अपने प्यार के बारे में अपने घरवालों को बताया था।

78

शाहरुख ने पहली बार गौरी को 36 साल पहले दिल्ली की एक पार्टी में देखा था। गौरी को पहली नजर में देखते ही शाहरुख दिल दे बैठे थे। उस वक्त शाहरुख 19 साल के जबकि गौरी महज 14 साल की थीं। उस पार्टी में शाहरुख खान ने गौरी को किसी और लड़के के साथ डांस करते देखा और उन्हें दिल दे बैठे। 

88

हालांकि, तब शाहरुख खान बेहद शर्मीले स्वभाव के थे। वो गौरी को चाहने तो लगे लेकिन बात करने की हिम्मन नहीं जुटा पा रहे थे। 25 अक्टूबर, 1984 को तीसरी मुलाकात में शाहरुख ने किसी तरह गौरी के घर का फोन नंबर जुगाड़ लिया था। इसके बाद वो अपनी एक दोस्त से गौरी को फोन करवाते थे। 

Recommended Stories